चीन के धोखे की कहानी सुने झड़प में शामिल इस घायल जवान की मुँह की जुबानी ,बोलै हम कम थे लेकिन उन पर भारी थे

पूर्वी लद्दाख में चीन में कैसे धोखा देकर भारतीय सैनिकों पर हमला किया और किन परिस्थितियों में भारतीय सैनिकों ने चीन को धूल चटा दी  इसकी  पूरी कहानी हिंसक झड़प में घायल सुरेंद्र सिंह ने बताई। 

LAC पर फिर आमने सामने भारत-चीन सेना ...

सुरेंद्र का इलाज लद्दाख के सैनिक  हॉस्पिटल  में चल रहा है 12 घंटे बाद जब उन्हें होश आया तो घर वालों को फोन कर पूरी बात बताइ  15 जून की रात को दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प  में भारतीय  सेना के  20 जवान शहीद है हुए जबकि चीन के 40 सैनिकों को नुकसान पहुंचा है इनमें से कुछ मारे गए हैं कुछ गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 

अभी अभीः सीमा पर भारतीय जवानों व ...

भारतीय अफसरों ने अमेरिकी इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी है भारतीय विदेश मंत्रालय चीन को लेकर अपने रुख पर कायम है विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा गलवान घाटी में चीन की ओर से   सुनोयोजित तरीके से हरकत की गई इस वजह से यह हिंसा हुई यह हिंसा में दोनों तरफ से लोग हताहत हुए हैं भारत ने अपनी सभी गतिविधियों अपनी सीमा के अंदर की है हमें चीन से ऐसी उम्मीद नहीं थी। 

Hindi News, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Live ...

सुरेंद्र सिंह ने बताया चीनी सैनिक ने धोखे से गलवान घाटी  से निकलने वाली नदी पर अचानक हमला कर दिया 4 से 5 घंटे तक दोनों देशों के सैनिकों के बीच खूनी संघर्ष चलता रहा भारत की तरफ से करीब 200से 250  जवान  थे  लेकिन चीनी सेना  पूरी तैयारी में था उसकी तरफ पुरे 1000 जवान थे पूरे के पूरे भारतीय सैनिकों पर टूट पड़े लेकिन हमने भी मुंह तोड़ जवाब दिया। 

LAC पर भारत-चीनी फौज के बीच झडप में ...

गलवान घाटी की नदी में हाड़ -मांस गला देने वाली ठंड थी और इसी में दोनों सेनिको के बीच संघर्ष चलता रहा नदी के किनारे मात्र एक आदमी के लिए निकलने की जगह थी इसलिए भारतीय सैनिकों को सम्भलने में परेशानी हुयी लेकिन फिर भी हमने  चीनी सेनिको को मुँह  तोड़ जवाब दिया। 


पूर्वी लद्दख में भारतीय जवानों ने ...

सुरेंद्र सिंह ने फोन पर बताया की उनका एक हाथ फैक्चर हो गया सिर में चोट लगने के बाद बेहोश हो गए सिर में चोट लगने की वजह से ही गिर गए फिर साथियों ने उन्हें वहां से निकाला और हॉस्पिटल में भर्ती कराया उनका मोबाइल और कागजात नदी के पानी में ही बह गया उन्होंने कहा हमकम  थे फिर भी चीनी चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया। 

लद्दाख हिंसा में तीन नहीं 20 भारतीय ...

सुरेंद्र सिंह राजस्थान के अलवर जिले के नौगांवा  के रहने वाले हैं लद्दाख स्पताल में परिजनों से बात होने के बाद  उन्हें ढांढस बंधा सुरेंद्र सिंह की पत्नी बच्चों के साथ अलवर के सूर्य नगर नई बस्ती में रहती है पूर्वी लद्दाख में 15 जून को भारतीय सैनिक चीनी सैनिकों के पास वापस जाने के लिए कहने आए थे लेकिन चीनी सैनिक पहले से ही पत्थर इकट्ठा किए हुए तैयार थे भारतीय सैनिकों पर ऊंचाई से पत्थर बरसाए और  फिर कील डंडे  और लोहे की रॉड से हमला किया सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए हालांकि भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों की मौत हुई। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2AON9x7
चीन के धोखे की कहानी सुने झड़प में शामिल इस घायल जवान की मुँह की जुबानी ,बोलै हम कम थे लेकिन उन पर भारी थे चीन के धोखे की कहानी सुने झड़प में शामिल इस घायल जवान की मुँह की जुबानी ,बोलै हम कम थे लेकिन उन पर भारी थे Reviewed by N on June 19, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.