अमेरिका के डेलावेयर के केप हेनलोपेन स्टेट पार्क बीच पर कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।

एक खबर के मुताबिक एक स्विमर ने हाथ में शार्क को पकड़ा और जबड़े को पकड़कर उसका मुंह खोल दिया सोशल मीडिया पर यह शॉकिंग वीडियो काफी वायरल हो रहा है घटना का एक वीडियो डेलावेयर निवासी राचेल फोस्टर द्वारा फेसबुक पर साझा किया गया था जहां यह वायरल हो गया।

कई लोगों ने आदमी की कार्यों की आलोचना की है जबकि अन्य ने बताया कि शार्क को पकड़ना और छोड़ना राज्य में कानूनी है फोस्टर ने बाद में अपनी पोस्टको यह कहते हुए उपडेट किया कि तैराक ने शार्क को पकड़कर कोई भी नियम नहीं तोडा था उसने जो भी किया वह पूरी तरह से सही था।

वीडियो में लोगों को हांफते हुए और चिल्लाते सुना जा सकता है सामने एक स्विमर के हाथ में शार्क और उसका मुंह खोल रहा है वीडियो में एक महिला को कहते सुना जा सकता है कि यह एक बड़ा शार्क है फोस्टर ने क्लिप साझा करते हुए लिखा जो लोग कमेंट कर रहे हैं कि स्विमर ऐसा कैसे कर सकता है तो उनको ज्ञान की जरूरत है उन्होंने जो किया वह कानून के दायरे में किया उन्होंने वही किया जो रूल्स है।

महिला ने बताया कि मुंह खोलने के बाद स्विमर ने शार्क को पानी में छोड़ दिया था उन्होंने लिखा उन्होंने शार्क को पकड़ा और हुक निकालने के लिए मुँह खोला और निकालने के बाद शार्क को पानी के अंदर छोड़ दिया
इस वीडियो को अब तक 60,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोगों ने कई शॉकिंग रिएक्शन भी दिए हैं .
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/380U6aI
OMG :शार्क को पकड़कर उसके मुँह को खोल शख्स ने किया ऐसा ,यहां देखे ये खतरनाक वीडियो
Reviewed by N
on
June 25, 2020
Rating:
Reviewed by N
on
June 25, 2020
Rating:
No comments: