टिकटॉक के बेन होते ही ये भारतीय एप पहुंच गया टॉप रेटिंग में ,रोज बन रहे 10 लाख वीडियो

केंद्र सरकार के चीनी एप पर बैन लगाने के फैसले के बाद कुछ भारतीय एप्स तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं। 

Mitron app crosses 1 crore downloads on Google Play Store ...

कुछ ही समय में मित्रों ऐप के यूजर्स में भी भारी मात्रा में इजाफा है अगर देखा जाए तो टिकटॉक  से ज्यादा मित्रों ऐप के यूजर्स बढ़ रहे हैं रोजाना की ट्रैफिक में 11 गुना तक का इजाफा देखने को मिला है इसकी पॉपुलेरिटी का अंदाजा इसी बात से ही लगाया जा सकता है कि कुछ ही दिन में इसे अपने प्ले स्टोर पर 25 मिलियन यानी ढाई करोड़ से ज्यादा डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया है वहीं रोजाना दस लाख वीडियो इस प्लेटफार्म पर क्रिएट किए जा रहे हैं। 

Mitron App Back: The 'controversial' Mitron app is back on Google ...

मित्रों ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर इसी साल अप्रैल में पेश किया गया था एप डेवलपर्स का कहना है कि मित्रों अब हर घंटे 4 करोड़ से ज्यादा वीडियो देखे जा रहे हैं आपके पाकिस्तानी होने के दावे के बीच मित्रों ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया था हालांकि 3 दिन बाद ही मित्रो एप फिर से प्ले स्टोर वापस आ गया है अब आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं पिछले महीने की शुरुआत में इस ऐप को 3 . 9 रेटिंग के साथ  3 लाख रिव्यू मिले हैं। 

What is the mitron app? Learn How to Use The Short Video App how ...


मित्रो ने अपने प्रमोटर वेबसाइट को भी अपडेट किया है मित्रों की प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया गया है अब इसमें  GDPR  डाटा प्रोटेक्शन राइट्स पर एक नया पेज जोड़ा गया है वर्तमान में इस ऐप को एप स्टोर पर साढ़े चार  रेटिंग मिली हुई है और सोशल मीडिया नेटवर्किंग ऐप की केटेगरी में  टॉप एप्स में शामिल है। 

Mitron के निर्माता बोले पाकिस्तान से ...

गौरतलब है कि इस ऐप को टिकटॉक के भारतीय संस्करण के रूप में पेश किया जा रहा है मित्रों एक शार्ट वीडियो मेकिंग एप है और पूरी तरह से फ्री है इस ऐप में टिक टॉक जैसे ही फीचर्स मिलते हैं अपने वीडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं इस पर अलग-अलग बैकग्राउंड म्यूजिक और डायलॉग इस्तेमाल किए जा सकते हैं। 

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gFNf9r
टिकटॉक के बेन होते ही ये भारतीय एप पहुंच गया टॉप रेटिंग में ,रोज बन रहे 10 लाख वीडियो टिकटॉक के बेन होते ही ये भारतीय एप पहुंच गया टॉप रेटिंग में ,रोज बन रहे 10 लाख वीडियो Reviewed by N on July 09, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.