भारत में 59 चाइनीज एप्स को बैन कर दिया गया है इसमें सबसे ज्यादा चर्चा टिक टॉक की है।
टिक टॉक के जरिए छोटी उम्र में ही कई कलाकारों ने अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की है इतना ही नहीं इन कलाकारों ने टिक टॉक पर छोटे-छोटे फनी डांस वीडियो बनाकर लाखों रुपए कमाए हैं इन्हीं कलाकारों में से एक है गरिमा चौरसिया।
गरिमा को गिमा आशी के नाम से भी जाना जाता है गरिमा बहुत हार्ड वीडियो बनाने के बाद सबसे ज्यादा आ गई आज उनकी जिंदगी से कुछ बताने की कोशिश करते हैं कि बहुत हार्ड के नाम से जाना जाता है लगभग 1. 6 करोड़ लोग फॉलो करते हैं इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर भी उनके लाखों फ़ॉलोअर्स है गरिमा चौरसिया ने फिल्म गली बॉय के गाने बहोत हार्ड पर अपनी पार्टनर रूगीस विनी के साथ टिकटॉक वीडियो बनाया था।
यह वीडियो जबर्दस्त हिट हुआ था सोशल मीडिया के लगभग हर प्लेटफार्म पर लोगों ने गरिमा के टिक टॉक वीडियो को शेयर किया है उस वीडियो के बाद से ही गरिमा को टिकटोक की 'बहुत हार्ड गर्ल ' नाम से भी जाना जाने लगी।
गरिमा चौरसिया का जन्म उत्तराखंड के हरिद्वार में हुआ है अभी मुंबई में रहती है 23 साल की है उनका जन्म 28 अगस्त 1997 को हुआ था मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गरिमा चौरसिया की नेटवर्क 15 से 25 लाख रुपए है टिक टॉक में में डांसिंग के वीडियो की वजह से गरीमा काफी लोकप्रिय है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VKvA8S
कम उम्र में ही ये लड़की बन गयी टिकटॉक में सबसे फेमस ,कमाती है 15 से 25 लाख रूपये
Reviewed by N
on
July 04, 2020
Rating:
No comments: