सड़को पर लगे पेड़ को आखिर कलर क्यों किया जाता है ?

आपने रास्ते में जाते हुए देखा होगा कि सड़क के किनारे लगे पेड़ों की जड़ों के ऊपर सफेद और लाल रंग से पेंट किया हुआ रहता है। 

पेड़ों पर क्यों बनाई जाती हैं लाल और ...

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों किया जाता है दरअसल इसके पीछे कई वैज्ञानिक कारण होते हैं जिनके बारे में हर किसी को जानकारी नहीं होती पेड़ों के निचले हिस्से में पेंट करने का यह तरीका काफी पुराना है इसके पीछे उद्देश्य होता है कि हरे- भरे पेड़ों को और ज्यादा मजबूती देना। 

Why Do People Paint Trees White And Red Know The Scientific Reason ...

आपने देखा  होगा  पेड़ों के अंदर दरार आ जाती है और उनकी छाल निकलने लगती है जिसकी वजह से पेड़ कमजोर हो जाते हैं और इसलिए उन्हें पेंट कर दिया जाती है ताकि मजबूती बनी रहे और पेड़ों की लंबी उम्र हो। 

लोग पेड़ों के नीचे सफेद रंग क्यों ...

पेड़ों को पेंट करने के पीछे उद्देश्य यह भी है कि उनमें दिमाग और कीड़े नहीं लगता क्योंकि कीड़े और दिमाग को अंदर से खोखला कर देते हैं लेकिन पेंट करने की वजह से पेड़ों में कीड़े नहीं लगते। 

लोग पेड़ों के नीचे सफेद रंग क्यों ...

पेड़ों को पेंट करने से उनकी सुरक्षा में भी सुधार होता है इससे इस बात का संकेत होता है कि वह पेड़ वन विभाग की नजर में है और उनकी कटाई नहीं की जा सकती। 

पुराने आम के पेड़ों को बचाने शुरू ...

राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों के किनारे पेड़ों को भी सफेद रंगों से रंगा जाता है ताकि रात के अंधेरे में भी एक पेड़ अपनी चमक के कारण आसानी से दिख सकें। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/38rr9Ve
सड़को पर लगे पेड़ को आखिर कलर क्यों किया जाता है ? सड़को पर लगे पेड़ को आखिर कलर क्यों किया जाता है ? Reviewed by N on July 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.