ये है वो शख्स जिसे लगेगी भारत की पहली कोरोना वेक्सीन ,फेसबुक के जरिये खुद ने दी जानकारी

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश में  पहला  वेक्सीन तैयार हो चुका है। 

COVID-19 crisis: WB teacher Chiranjit Dhibar gets call for human ...

अगले हफ्ते तक इस टिके का  क्लीनिकल ट्रायल भी शुरू हो  जायेगा  लेकिन रोचक बात यह है कि देश में सबसे पहले इस टीके के ट्रायल के लिए व्यक्ति का चुनाव भी हो चुका है ह्यूमन  ट्रायल के लिए सबसे पहला नाम चिरंजीत  धीबर का नाम  सामने आया है पेशे से   स्कूल टीचर पर अगले हफ्ते क्लीनिकल ट्रायल शुरू होंगे। 

covid 19 vaccine india RSS worker donated his body for trial ...

उन्हें परीक्षण के लिए आईसीएमआर भुवनेश्वर केंद्र जाना होगा  चिरंजीत धीबर  ने अपने फेसबुक पेज से इस खबर की पुष्टि करते हुए लिखा कि संघ की प्रेरणा से में मैंने कोरोना वायरस के क्लीनिकल ट्रायल के लिए अपना शरीर दान देश को दे दिया है प्राप्त जानकारी के मुताबिक चिरंजीत ने अप्रैल में ही क्लीनिकल ट्रायल के लिए आवेदन किया था। 

Chiranjit Dhibar Durgapur added a new photo. - Chiranjit Dhibar ...

रविवार को आईसीएमआर के पटना केंद्र से उन्हें फोन आया हो कि उनका चुनाव क्लीनिकल ट्रायल के लिए हो गया है उन्हें इस प्रोसेस के लिए भुवनेश्वर बुलाया गया है जानकारों का कहना है कि चिरंजीत दिवस बंगाल के दुर्गापुर में स्कूल में अध्यापक है साथ ही आरएसएस के अनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्राथमिकी के राज्यस्तरीय कमेटी के सदस्य हैं। 

School Teacher Chiranjeet Dhibar Call From ICMR For Human Trial ...

बताते चलें कि देश में की घरेलू दवा कंपनी भारत बायोटेक ने आईसीएमआर के साथ मिलकर कोरोना वायरस का नया टीका तैयार कर लिया है इस महीने देश के लगभग 12सेंटरों  का क्लीनिकल ट्रायल होना है सरकार ने अगले महीने 15 अगस्त के दिन लांच करने का फैसला किया है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Dndgfx
ये है वो शख्स जिसे लगेगी भारत की पहली कोरोना वेक्सीन ,फेसबुक के जरिये खुद ने दी जानकारी ये है वो शख्स जिसे लगेगी भारत की पहली कोरोना वेक्सीन ,फेसबुक के जरिये खुद ने दी जानकारी Reviewed by N on July 08, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.