विकास दुबे को बचाने वाले नेताओ पर पड़ चुकी है योगी सरकार की नजर

8 पुलिसकर्मियों की जान लेने वाला विकास दुबे के 36 घंटे से अधिक समय से पकड़ से बाहर होने पर प्रदेश का कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगने लगे हैं। 

Yogi Adityanath Wiki, Age, Caste, Wife, Family, Biography & More ...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार और अपनी साख बचाने के लिए हर संभव जतन में जुटे हुए हैं यह सब बहुत गोपनीय तरीके से चल रहा है पता चला है कि जिन नेताओं पर शक की सुई घूम रही है उन्हें स्वयं उपस्थित होकर मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रखने को कहा गया है। 

Vikas Dubey Kanpur Criminal BJP | Vikas Dubey House Broken Photos ...

इस घटना के बाद सरकार के एक मंत्री के साथ वायरल हो रही विकास दुबे की फोटो को लेकर भी योगी सरकार छानबीन कर रही है बताया जा रहा है कि ऐसे लोगों से भी संगठन और सरकार के स्तर से पूछताछ होगी सरकार के साथ-साथ आप भाजपा संगठन के कुछ पदाधिकारी भी पार्टी और सरकार की साख बचाने की इस मुहिम में शामिल हो गए हैं। 

Fact Check of Image of Yogi With Accused in Kanpur Encounter Vikas ...

तय  किया गया  हैं कि लोगों में पार्टि और सरकार की छवि अच्छी बनाने के लिए किसी को भी बेनकाब करने से सरकार पीछे नहीं हटेगी चाहे वह पार्टी और सरकार का हिस्सा ही क्यों ना हो चर्चा तो यहां तक है कि विकास दुबे को पनाह  देने वाले और उससे नफरत करने वाले की दो  गुट तैयार हो गए हैं। 

Kanpur encounter: Main accused Vikas Dubey a history-sheeter with ...

एक गुट अपनी सफाई देने की तैयारी में जुटा है तो दूसरा गुट सामने वाले को बेनकाब करने में जुट गया है सूत्रों से पता चला है कि दोनों गुटों के लोग बारी-बारी मुख्यमंत्री और संगठन के उच्च पदाधिकारियों के सामने उपस्थित होकर अपनी बात रखेंगे मुख्यमंत्री के तेवर देखते हुए साफ लग रहा है कि विकास  दुबे  को प्रश्रय देने वाले ऐसे कई चेहरों के   जल्दी से  नकाब उठेगा। 

  इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ZBTch0
विकास दुबे को बचाने वाले नेताओ पर पड़ चुकी है योगी सरकार की नजर विकास दुबे को बचाने वाले नेताओ पर पड़ चुकी है योगी सरकार की नजर Reviewed by N on July 05, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.