पब में घुसकर बिल्ली के बच्चे ने की बॉक्स खोलकर पेसो की चोरी ,फिर देखिये आगे क्या हुआ ,यहां देखे वायरल वीडियो
बिल्ली के बच्चे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में आप देख सकेंगे की बिल्ली का जो बच्चा बेहद चालाकी से नोटों की गड्डी को जबड़े से पकड़कर भागता नजर आ रहे हैं आपको बता दें कि यह वीडियो रूस के पब का है जहां पर बिल्ली का बच्चा बड़े आराम से पब के पैसों का वाले बॉक्स को खुलेआम लूटता हुआ नजर आ रहा है।

स्थानीय वेबसाइट के मुताबिक हाल ही 'अनपा' शहर केरिसोर्ट जिसका नाम है यूएसएसआरबी पब है इस पब के मालिकों को सड़क पर एक बॉक्स मिला जिसके अंदर ही बिल्ली का बच्चा था वह इतना ज्यादा क्यूट था जिसे देखते ही मालिकों ने इसे अपना लिया और उसे पर लेकर आ गए।

उन्होंने उसका नाम' मसानिया 'रखा पब के मालिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बिल्ली के बच्चे का चोरी करते पहला वीडियो शेयर किया इस वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह से बच्चा मुंह में रूसी नोटों को में पकड़कर पब के अंदर भागता हुआ नजर आ रहा है।

इस वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि बिल्ली का बच्चा नोटों का बंडल अपने मुंह में पकड़ कर भागते नजर आ रहा है और जैसे ही आप पब में खड़े ग्राहकों को देखता है मैं पैसे को जमीन पर गिरा कर भाग जाता है उसके बाद वहां मौजूद ग्राहक रूस की करेंसी को उठाकर वापस से बाहर के मालिक को दे देते हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3hwVRzW
पब में घुसकर बिल्ली के बच्चे ने की बॉक्स खोलकर पेसो की चोरी ,फिर देखिये आगे क्या हुआ ,यहां देखे वायरल वीडियो
Reviewed by N
on
July 24, 2020
Rating:
No comments: