दिनों -दिन बढ़ती जा रही कोरोना वायरस की ताकत ,अब बाहर वालो के बजाय घर वालो से इस तरह से फेल रहा है कोरोना

दुनिया में अब तक 6 . 29 लाख से अधिक लोगों की कोरोना ने जान ली है। 

Coronavirus Alert WHO says the Covid 19 can be transmitted in hot ...

कोरोना वायरस दिनों -दिन खतरनाक होता जा रहा है इसमें इस जानलेवा संक्रमण के अब तक कुल 1 . 53 करोड से अधिक मामले सामने आ चुके हैं इसकी वैक्सीन विकसित करने और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए रोजाना रिसर्च हो रहे हैं अब दक्षिण कोरिया में हुए एक रिसर्च में  अहम् जानकारी सामने आई है। 

The COVID-19 virus and its polyproteins - The Hindu

इसमें कहा गया है यह बाहरी लोगों के संपर्क में आने की तुलना में घर के अंदर परिवार वालों के संपर्क में आने से कोरोना वायरस फैलने के सबूत मिले हैं मतलब हम कोरोना वायरस संक्रमण घर के अंदर मौजूद लोगों से से भी फैल रहा है दक्षिण कोरिया के विशेषज्ञों की ओर से किया गया यह रिसर्च अमेरिका की सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन में 16 जुलाई को प्रकाशित हुआ है। 

Coronavirus Is Neither A Living Organism Nor It Dies Covid 19 ...

इसमें कोरोना वायरस से संक्रमित 5,706 लोगों को शामिल किया गया साथ ही उनसे संपर्क में आए 59000 से अधिक लोगों को भी इस रिसर्च का हिस्सा बनाया गया इसमें जानकारी सामने  आयी की  कोरोना संक्रमित हर 100 में से 2 लोगों को यह संक्रमण घर के बाहर वायरस ने जकड़ा है उन्हें परिवार वालों से संक्रमण में नहीं हुआ। Coronavirus Chhattisgarh News: 127 maximum corona patients found ...

वहीं हर 10 में से एक संक्रमित को कोरोना वायरस संक्रमण उसके परिवार वालों से मिला इसमें यह भी कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में उम्र का भी योगदान है इसके अनुसार घर में अगर कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला टीनएजर्स या 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का सामने आता है तो कि संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। 

COVID-19 test begins in Surkhet

साउथ कोरिया की सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के डायरेक्टर जियॉन्ग यून-केयॉन्ग के मुताबिक इस उम्र के लोग परिवार के दूसरे सदस्यों के ज्यादा करीब होते हैं इसलिए उन्हें खतरा अधिक होता है यह भी कहा गया है कि युवाओं की तुलना में बच्चों में गैर लक्षणी संक्रमण का खतरा अधिक होता है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/32PcQsX
दिनों -दिन बढ़ती जा रही कोरोना वायरस की ताकत ,अब बाहर वालो के बजाय घर वालो से इस तरह से फेल रहा है कोरोना दिनों -दिन बढ़ती जा रही कोरोना वायरस की ताकत ,अब बाहर वालो के बजाय घर वालो से इस तरह से फेल रहा है कोरोना Reviewed by N on July 23, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.