बंदर का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में बंदर हाथ में कप पकड़कर कॉफी पीता हुआ नजर आ रहा है इस वीडियो में जिस तरीके से बंदर इंसान की तरह कुर्सी पर बैठकर कॉफी पीता हुआ नजर आ रहा है वो सभी को अचम्भित कर रहा है।
इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने टि्वटर हैंडल से शेयर किया है इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत ने लिखा बंदर का कॉफी पीने का तरीका बिल्कुल इंसान से मिलता जुलता है 'बंदर हमारे पूर्वज हैं'।
सुशांत के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 3000 से अधिक व्यूज मिल चुके हैं साथ ही 76 से अधिक रिट्वीट और 400 से अधिक लाइक्स आ चुके हैं इस वीडियो में एक बंदर बेहद आराम से व्हाइट रंग के कप में कॉफी पीता हुआ नजर आ रहा है।
इस वीडियो पर एक यूजर्स ने कमेंट किया हुआ 'क्या गजब वीडियो है '।
वही एक यूजर ने कमेंट किया की बंदर अंदर हमारे पूर्वज हैं यह वीडियो काफी खूबसूरत है।
The reaction at the end when he has a strong coffee is no different than humans😂One more proof that they are one of our immediate ancestors... pic.twitter.com/jpd39oBn5B
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 5, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gxnXKW
बंदर पिने लगा चेयर पर बैठकर इंसानो की तरह कोफ़ी ,यहां देखे ये अनोखा वायरल वीडियो
Reviewed by N
on
July 06, 2020
Rating:
No comments: