पीएम मोदी के ये चौंकाने वाले फैसले जिन्होंने डाल दिया था देश के साथ पूरी दुनिया को सकते में

अपने फैसलों से  चौंकाना  प्रधानमंत्री मोदी की फितरत में शामिल है। 

PM Narendra Modi's Ladakh trip a strong message to China, shows ...

शुक्रवार को अचानक लेह कि यात्रा प्रधानमंत्री के चौंकाने वाले फैसले की एक और कड़ी है साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने राजनीतिक ,सामरिक और कूटनीतिक फैसलों से देश और दुनिया को चौंकाया है। 

M Modi Swearing In Ceremony Will Have Family Members Of Pulwama ...

1  साल 2014 में जब मोदी प्रधानमंत्री बने तो सभी को पड़ोसी पाकिस्तान के शीत युद्ध की आशंका थी हालांकि शपथ ग्रहण समारोह में सभी सार्क देशों के शासन अध्यक्षों को  न्योता देकर पीएम ने चौंका दिया तब किसी को उम्मीद नहीं थी कि पीएम अपने शपथ ग्रहण में पाकिस्तान को भी न्योता देंगे। 

Pathankot Attack: A return gift to Narendra Modi from Nawaz Sharif ...
  
2 हालांकि  सीमा पर आतंकवाद के मामले में पाकिस्तान की पूर्व की नीति  बहाल  रहने के कारण दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्ते परवान नहीं चढ़े इसी बीच इसी साल 2015 के 15 दिसंबर को अफगानिस्तान से स्वदेश वापसी के क्रम में पीएम मोदी ने अचानक पाकिस्तान में नवाज शरीफ से मुलाकात करके सबको चौंका दिया।

उरी अटैक: क्या हुआ था उस दिन, और कैसे ...

  3 उरी में आतंकवादियों के हमले में सेना के कई जवानों के शहीद होने के बाद देश की राजनीति चरम पर थी इसी बीच अचानक से  30 सितंबर की रात पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया और उस समय तक किसी को अंदाजा नहीं था कि पीएम पाकिस्तान के खिलाफ इस तरफ पर फैसला ले सकते हैं। 

Air Strike on Pakistan, Pulwama Attack: India air strike on loc ...

 4   14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के खिलाफ आतंकी आतंकी हमले पर पूरा देश गुस्से में था लोकसभा चुनाव करीब होने के कारण सरकार पर विपक्ष का सियासी हमला बढ़ गया था इसके बाद जो हुआ उससे पूरा देश चकित हुआ वायु सेना के जवानों ने पुलवामा हमले का जवाब 26 फरवरी को 2019 को बालाकोट एयर स्ट्राइक से दिया वायु सेना ने लड़ाकू विमान मिराज 2000 की सहायता से बालाकोट स्थित  जेफ़  मोहम्मद के कई ठिकानों को नष्ट कर दिया।

  5 जम्मू कश्मीर में अतिरिक्त सेना और अर्धसैनिक बलों की तैनाती पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि किसी को अंदाजा भी नहीं था कि क्या होने वाला है इसी बीच अचानक 16 अगस्त 2019 को मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का प्रस्ताव है इसे आसानी से पारित भी करा लिया गया। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2C4x3zE
पीएम मोदी के ये चौंकाने वाले फैसले जिन्होंने डाल दिया था देश के साथ पूरी दुनिया को सकते में पीएम मोदी के ये चौंकाने वाले फैसले जिन्होंने डाल दिया था देश के साथ पूरी दुनिया को सकते में Reviewed by N on July 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.