सड़क पर घूम रहे शख्स के हाथ में दिखी गिलहरी को पानी की बॉटल तो दोनों पेरो पर खड़ी होकर उसने ऐसे माँगा पानी ,यहां देखे वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर गिलहरी का एक दिल छूने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इसको देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी गिलहरी को घूमते हुए एक शख्स के हाथ में पानी की बोतल दिखी गिलहरी उस सक्श के पास पहुंची और हाथ उठाकर पानी मांगने लगी उसने जैसे ही बोतल नीचे की पकड़कर गट -गट कर पूरा पानी पी गई।

वीडियो में देख सकते हैं गिलहरी शख्स के पास पहुंचती है और हाथ देख कर उसको पानी पिलाने का इशारा करती है जैसे ही वह नीचे बैठता है तो वह दोनों पैरों पर पानी पीने के लिए खड़ी खड़ी हो जाती है और पूरा मुँह अंदर डाल कर मजे से पानी पीने लगती है।
इस वीडियो को ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर सुशांत नंदा किया है जो काफी वायरल हो रहा है सुशांत को कैप्शन में लिखा 'गिलहरी पानी मांगते हुए '

इस वीडियो को अब तक तीन लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं और साथ ही 15000 से ज्यादा लाइक्स और 3000 से ज्यादा रिट्वीट्स और कमेंट आ चुके हैं ट्विटर पर लोगों ने जमकर तारीफ की है।
Squirrel asking for water.... pic.twitter.com/JNldkB0aWU— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 16, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30fFlgy
सड़क पर घूम रहे शख्स के हाथ में दिखी गिलहरी को पानी की बॉटल तो दोनों पेरो पर खड़ी होकर उसने ऐसे माँगा पानी ,यहां देखे वायरल वीडियो
Reviewed by N
on
July 17, 2020
Rating:
No comments: