कोरोना वायरस के समय में मास्क जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा है उनकी अहमियत को देखकर हर मौके के लिए मास्क तैयार हो रहे हैं।
कई ब्रांड ने मास्क की बड़ी रेंज बाजार में उतारी है लेकिन गुजरात में मास्क को लेकर एक अनूठा प्रयोग हुआ है गुजरात के सूरत में एक ज्वेलरी शॉप में ऐसे मास्क है जिनकी कीमत लाखों रुपए में है इनकी कीमत के पीछे कारण है इनमें लगे कीमती डायमंड ये मास्क शादी जैसे खास मौकों के लिए तैयार किए गए हैं इन शॉप में हीरे जड़े मास्क लॉन्च किए हैं इनकी कीमत डेढ़ लाख से 4 लाख के बीच है जेवेलरी शॉप के मालिक दीपक चौकसी ने बताया कि उन्हें ऐसे मास्क बनाने का आईडिया एक ग्राहक से मिला उसी ने बताया उसके घर में शादी थी उसने दूल्हा और दुल्हन के लिए डायमंड लगे मास्क की डिमांड की।
हमने अपने डिजाइनर से ऐसे मास्क बनाने का काम सौंपा और डायमंड लगे मास्क बनाकर ग्राहक को दी थी इसके बाद हम इन मास्क की एक बड़ी रेंज तैयार ताकि हम अपने ग्राहकों को यह उपलब्ध करा सके उन्होंने कहा कि इन मास्क को बनाने के लिए हमने अमेरिकन डायमंड के साथ पीले सोने का इस्तेमाल किया है इसकी कीमत डेढ़ लाख रूपये है और एक अन्य प्रकार का मास्क सफेद सोने और असली हीरे से बना है इसकी कीमत ₹400000 है।
दुकान के मालिक ने यह भी कहा कि इन मास्क में उपयोग किया हुआ कपड़ा सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार है इन मास्क की एक और खासियत यह है कि इनमे लगे डायमंड और गोल्ड को बाद में निकाल कर जेवेलरी या अन्य कोई चीज बनाने में काम किया जा सकता है।
शॉप पर आए ग्राहक ने कहा कि मेरे परिवार में शादी है और मैं इसके लिए जरूरी खरीद ज्वेलरी की दुकान पर आई थी लेकिनयहां आकर मैंने डायमंड मास्क देखा अब मैं अपनी ड्रेस की मैचिंग का डायमंड मास्क भी ले रही हूं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/304udDd
मार्केट में आये हिरे के बने मास्क,शादियों में पहनने के लिए लोगो में बढ़ रही है डिमांड
Reviewed by N
on
July 12, 2020
Rating:
No comments: