OMG :एक दूल्हा दो दुल्हन इस गांव में हुयी अनोखी शादी ,एक है गर्लफ्रेंड तो दूसरी है घर वालो की पसंद ,यहां देके वायरल वीडियो

मध्यप्रदेश के बैतूल में बहुत ही अनोखा नजारा देखने को मिला जिसमें एक दूल्हा दो दुल्हनों के साथ एक ही मंडप में शादी रचा रहा था।

ck01r6

मामला बेतूल जिले के गुण घोड़ाडोंगरी तहसील के सलैया गांव का है पिछले 29 जून को एक युवक ने एक मंडप में अपनी प्रेमिका और मां-बाप ने जिस लड़की के लिए उसको चुना था उसके साथ सात फेरे लिए शादी में दूल्हा दुल्हन के परिवारों के साथ गांव के लोग भी शामिल हुए इस इलाके का पहला मौका था जब एक मंडप में  दूल्हा  एक और दुल्हन दो थी।

तो इस वजह से एक मंडप में दो दुल्हनों ...

बताया जा रहा है कि सलैया गांव के आदिवासी युवक संदीप उईके ने होशंगाबाद जिले की एक युवती सुनंदा और घोड़ाडोंगरी तहसील के कोयलारी गांव के एक अन्य युवती शशि कला के साथ एक साथ विवाह किया संदीप भोपाल की आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था इस दौरान औरंगाबाद जिले की युवती सुनंदा से उसकी दोस्ती हो गई इधर घर वालों ने कोयलारी गांव की युवती के साथ उसकाविवाह तय कर दिया इस पर तीनों परिवारों में विवाद होने लगा।

यहां की लड़कियों से शादी करने पर हर ...

विवाद को दूर करने के लिए तीनों परिवारों में समाज के लोगों ने पंचायत बुलाई इसमें फैसला लिया कि अगर दोनों लड़कियां युवक के साथ रहने के लिए तैयार हैं तो दोनों की शादी इस लड़के से करा दी जाए इस पर दोनों लड़कियां राजी हो गई और युवक से शादी करने के लिए तैयार हो गई दूल्हे की मां सोनी बाई  ने कहा बेटे ने दो दुल्हन के साथ शादी की है तीनों परिवार की रजामंदी से शादी हुई है सभी खुश है वही एक पत्नी सुनंदा  के का कहना था कि संदीप से स्कूल के समय की दोस्ती थी और शादी हो रही थी तो दूसरी लड़की भी आ गई तो हम दोनों ने संदीप के साथ एक ही मंडप में शादी रचाई।

News RedBull - Online news web portal

वही शशिकला उईके ने कहा हम दोनों शादी से खुश हैं और अच्छे से रह रहे हैं संदीप ने भी दोनों को खुश रखने का भरोसा दिलाते हुए कहा दोनों दुल्हन की रजामंदी और उनके परिवार की रजामंदी से शादी हुई है दोनों को हम खुश रखेंगे स्थानीय लोगों का कहना है कि केरिया गांव के युवक ने दो युवतियों के साथ एक साथ फेरे लिए हैं तीनों पर परिवारों ने मिलकर समाज में वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक करके निर्णय लिया है लेकिन वीडियो सामने आने के बाद अब स्थानीय प्रशासन की हरकत में आ गया है और मामले की जांच करने की बात कर रहा है।


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/38L5Tu0
OMG :एक दूल्हा दो दुल्हन इस गांव में हुयी अनोखी शादी ,एक है गर्लफ्रेंड तो दूसरी है घर वालो की पसंद ,यहां देके वायरल वीडियो OMG :एक दूल्हा दो दुल्हन इस गांव में हुयी अनोखी शादी ,एक है गर्लफ्रेंड तो दूसरी है घर वालो की पसंद ,यहां देके वायरल वीडियो Reviewed by N on July 12, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.