उत्तर प्रदेश के कन्नौज शहर में ऐसी घटना सामने आयी है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।

एक स्थानीय सब्जी विक्रेता ने परिवार को मेथी की जगह गांजा थमा दिया उन्होंने मेथी समझ गांजे की सब्जी बनाई और खा गए अचानक तबीयत खराब होने के बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया परिवार ने कहा कि उनमें से कोई भी यह पता नहीं लगा सका कि सब्जी के साथ कुछ गलत था या नहीं।

इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें ऐसा असंभव लगता है लेकिन उन्होंने मामला दर्ज कर लिया पुलिस ने सब्जी विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया है मियागंज गांव में परिवार के निवास से गांजा और बचे हुआ खाने का बैग जब्त किया है जिसको नवल किशोर ने गांजा दिया था उसका नाम मनोज कुमार है उनका कहना है की उन्होंने इस चीज का कभी इस्तेमाल नहीं किया हमे बिल्कुल नहीं पता था ऐसा होगा।

मनोज कुमार कुमार ने अस्पताल में बताया कि नवल किशोर ने मुझे एक थैली दी और कहा कि मेरे पिता ने मेथी के पत्ते मंगवाए हैं मैंने उसे खोला नहीं और सीधे अपने घर ले गया मेरे परिवार के सदस्यों ने थैली में रखे गांजे को आलू के साथ तल दिया और मेथी की सब्जी समझ कर 27 जून की दोपहर खा लिया जल्दी परिवार के कुछ सदस्यों को चक्कर आने लगे।

पड़ोसियों को उन्होंने बताया कि उनको चक्कर और शरीर में दर्द हो रहा है कुछ देर बेहोश हो गए फिर पड़ोसी उन सभी को अस्पताल ले गए कन्नौज अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनके तोमर ने कहा जब यह आए यहां आए तो बेहोश थे लेकिन अब सभी लोग ठीक है जब मनोज से पूछा गया कि कोई आपके साथ मजाक कैसे कर सकता है तो उन्होंने कहा हमारे एक रिश्तेदार ने गुप्ता के साथ मजाक किया था मुझे शक है कि उसने बदला लिया होगा।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VEUtCD
OMG :मेथी की सब्जी समझ पुरे परिवार ने खाली गाँजे की सब्जी ,फिर देखे हुआ ऐसा
Reviewed by N
on
July 02, 2020
Rating:
No comments: