लन्दन यूनिवर्सिटी ने बनाया दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट स्पीड ,आधे घंटे में कर सकते है डाऊनलोड आधे टन हार्ड डिस्क
एक तरफ आप अपने स्मार्टफोन और टीवी पर एचडी वीडियो देखने के लिए इंटरनेट की स्पीड को लेकर सोचते हैं।

वहीं दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन सबसे तेज इंटरनेट स्पीड के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर चुका है हाल ही में डिवेलप किए गए इस इंटरनेट टेक्नोलॉजी की मदद से आप 178 टेराबाइट्स प्रति सेकंड की स्पीड से डाउनलोड कर सकते हैं।

यह स्पीड 1,78,000 जीबीपीएस की स्पीड के बराबर है इसके पहले दुनिया में सबसे तेज इंटरनेट स्पीड का रिकॉर्ड 172 टेराबित्स था जिसे जापान के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी ने बनाया था अगर आप समझ नहीं पा रहे हैं कि 178 टेराबाइट्स प्रति सेकेंड की स्पीड कितनी तेज है तो हम आपको बता दें कि इस स्पीड के साथ आप नेटफ्लिक्स की पूरी लाइब्रेरी 1 सेकेंड से भी कम समय में डाउनलोड कर सकेंगे।

दुनिया की पहली ब्लैक होल इमेज तैयार करने के लिए जितने डाटा को एक साथ जुटाया गया उस डाटा को इसी स्पीड के जरिए 1 घंटे से भी कम समय में डाउनलोड किया जा सकता है एमआईटी ऑब्जर्वेटरी में इस डेटा को आधा टन के हार्ड डिस्क में स्टोर किया गया है।

बिजली की रफ्तार जैसी तेज स्पीड के लिए लंदन के रिसर्च ने ऑप्टिकल फाइबर्स में इस्तेमाल होने वाले वेवलेंथ की तुलना में कहीं ज्यादा वाइड वेवलेंथ का इस्तेमाल किया है इस टीम ने 16.8 टेरा हार्ट्ज के वेवलेंथ का इस्तेमाल किया कुछ चुनिंदा मार्केट्स के लिए वेवलेंथ 9 thz का होता है जिसे वेवलेंथ की मदद से आप इंटरनेट चलाते हैं उसकी बेड वीथ्स केवल 4. 5 thz की ही होती है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3aY9lT9
लन्दन यूनिवर्सिटी ने बनाया दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट स्पीड ,आधे घंटे में कर सकते है डाऊनलोड आधे टन हार्ड डिस्क
Reviewed by N
on
August 26, 2020
Rating:
No comments: