अमेरिका के इस भविष्यकर्ता की भविष्यवाणी के अनुसार इस बार राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प की जगह ये उम्मीदवार हो सकता है विजेता

अपनी सटीक भविष्यवाणी के लिए विख्यात एक अमेरिकी इतिहासकार ने इस बार राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जो भविष्यवाणी की है उसे शायद डोनाल्ड ट्रंप सुनना नहीं चाहेंगे। 

Difficult to attack vanilla': Trump's throwing everything at Biden ...

अमेरिकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एलन लिफ्टमैन 1984 के बाद से हर राष्ट्रपति चुनाव के विजेता की सटीक भविष्यवाणी करते आए हैं और उनका कहना है कि इस बार जो बिडेन डोनाल्ड ट्रंप को शिकस्त देकर राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करेंगे। 

Trump, Biden at war over union support - ABC News

लिंकमैन अपने द्वारा बनाए गए  13 कुंजी वाले सिस्टम का इस्तेमाल करके यह बताते हैं कि व्हाइट हाउस की दौड़ में कौन जीतेगा 2016 में उन्होंने ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी की थी जो बिल्कुल सटीक साबित हुई इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया जाएगा उनके मुताबिक नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जो ब्रिडेन  को प्राप्त कर के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करेंगे एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 13 कुंजियों  वाले सिस्टम का अनुमान है    है कि इस बार ट्रंप को व्हाइट हाउस से जाना होगा। 

Biden and Trump's political debate begins - Tehran Times

 ट्रंप को अर्थव्यवस्था,असमानता ,सामाजिक अशांति जैसे मुद्दों के चलते हार का सामना करना पड़ सकता है हालांकि लिक्टमेन मानते हैं कि इस बार मुकाबला  कड़ा होगा और कुछ ऐसा  धारण कारक परिणाम को बदल भी सकते हैं उनकी सिस्टम के अनुसार 13 कुंजी में से  सात बिडेन और 6 ट्रंप के पक्ष में है। 

Donald Trump Vs. Joe Biden 2020 Quiz: Who Said That Quote?

लिफ्टमैन का कहना है कि कोरोना महामारी और पुलिस की बर्बरता एवं नक्सलवाद जैसे मुद्दों को देखते हुए ब्रिटेन का पलड़ा भारी है लिक्टमेन 1984 में रोनाल्ड रीगन की जीत के बाद से हर चुनाव में विजेता की भविष्यवाणी के लिए अपने इस प्रणाली का इस्तेमाल किया है अब देखना यह है कि क्या इस बार उनकी भविष्यवाणी सही  साबित होती है  या नहीं। 

Trump Pressed Ukraine's Leader on Inquiry Into Biden's Son - The ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3ipvwnB
अमेरिका के इस भविष्यकर्ता की भविष्यवाणी के अनुसार इस बार राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प की जगह ये उम्मीदवार हो सकता है विजेता अमेरिका के इस भविष्यकर्ता की भविष्यवाणी के अनुसार इस बार राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प की जगह ये उम्मीदवार हो सकता है विजेता Reviewed by N on August 10, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.