सोशल मीडिया पर एक कुएं का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

आपने कई बार लोगों को कुएं में डूबता सुना होगा लेकिन कुए को डूबते हुए किसी ने नहीं सुना है सड़क पर किनारे पर मौजूद कुआँ अचानक जमीन में समा गया और जिसने भी ये हादसा देखा वहां उसके होश उड़ गए।

वहां मौजूद लोग वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगे इस वीडियो को ट्विटर पर आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने पोस्ट किया है वीडियो में देख सकते हैं कि सड़क किनारे कुआँ है बारिश के पानी से गीली मिट्टी नीचे धंस जाती है और की और कुआँ नीचे गिरने लगता है देखते ही देखते कुआं जमीन में समा जाता है पास में मौजूद लोग देखकर हैरान रह जाते हैं।

आईएएस अफसर अवनीश शरण भी देखकर हैरान रह गए वीडियो शेयर करते हुए अवनीश ने लिखा 'आपने कुएं में डूबते हुए तो सुना होगा पर कुआं कभी डूबते हुए सुना है 2020 कुछ भी कर सकता है 'अवनीश शरण ने इस वीडियो को 8 अगस्त को शेयर किया था जिसके अब तक 75000 से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं साथ ही 5000 से ज्यादा लाइक और हजार से ज्यादा रिपीट और कमेंट भी आ चुके हैं लोग इसे देखकर तरह-तरह की रिएक्शन दे रहे हैं।
आपने कुएँ में डूबते तो सुना होगा पर कभी कुआँ डूबते सुना है ??2020 कुछ भी कर सकता है!!VC: SM pic.twitter.com/l3zfg9Oaov
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) August 8, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3aiFFjm
जब अचानक से कुआ धसने लगा जमीन के अंदर ,देखकर लोग हुए हैरान ,यहां देखे वायरल वीडियो
Reviewed by N
on
August 10, 2020
Rating:

No comments: