अयोध्या में राम मंदिर बनने के साथ ही संत महात्मा और साथ ही साध्वियों में भी खुशी की लहर देखने को मिली।

इस दौरान का कथा वाचिका और भजन गायिका जया किशोरी जी ने 3 दिन पहले अपने यूट्यूब चैनल आईएम जया किशोरी पर एक वीडियो अपलोड किया यह एक राम भजन है इस भजन के साथ हैशटैग अयोध्या मंदिर और हैसटैग श्री राम आदि लगाए गए हैं जिनसे समझ में आता है कि यह वही अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखने के विशेष अवसर के लिए ही गाया गया है।

इस भजन को सिर्फ 4 दिनों में 27 लाख से ज्यादा लोग सुन चुके हैं अयोध्या की विवादित जमीन पर 135 साल बाद राम मंदिर की नींव रखी जाने पर यह भजन काफी वायरल हो रहा है आपको बता दें कि जया किशोरी जी 'श्रीमद् भागवत 'कथा और 'नानी बाई रो मायरो' की कथा वाचिका है।

देश-विदेश में भी हिंदी कथाओं को काफी पसंद किया जाता है इसके अलावा जया किशोरी जी के कई सारे भजन भी है किशोरी जी 14 साल की उम्र में भजन गाती आ रही है इनके साथ उनकी छोटी बहन चेतना शर्मा भी भजन गाती है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2XIRrOK
जया किशोरी के नए राम भजन ने मचा दी सोशल मिडिया में सनसनी ,यहां सुने उनका भजन
Reviewed by N
on
August 10, 2020
Rating:
No comments: