ब्राजील में एक एनाकोंडा ने मगरमच्छ को निगलने की कोशिश की उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस डरावने फुटेज को मनौस के पोंटा नेग्रा मोहल्ले में कैद किया गया है फुटेज में सांप को मगरमच्छ के चारों लिपटा हुआ दिखाई गया जो इसे निगलने की कोशिश कर रहा था स्थानीय समाचार वेबसाइट पोर्टल सेंटोस के अनुसार यह घटना 7 अगस्त को एक कन्डोमिनियम में हुई थी।

सोशल मीडिया पर ये वीडियो हाल ही वायरल हुआ है फुटेज में आसपास के निवासियों को दिखाया गया है जो रस्सी से एक दूसरे को दूर खींचने की कोशिश कर रहे हैं कंडोमिनियम के निवासीड़रनाडो रीस ने एक इंटरव्यू में कहा कि जब वह घर जा रहे थे तो उनको रास्ते में एक सांप मगरमच्छ से लिपटा हुआ दिखा उन्होंने बताया कि पास खड़े लोग रस्सी से उनको खींच रहे थे और मगरमच्छ को बचाने की कोशिश कररहे थे।

लोगों कीहस्तक्षेप से आखिर में सांप और मगरमच्छ एक दूसरे से अलग हो गए प्रत्यक्षदर्शियो ने कहा कि एनाकोंडा की लंबाई 6 फीट से अधिक थी और काफी देर बाद दोनों एक दूसरे से अगर अलग हो गए और जंगल की ओर निकल गए इस वीडियो को 17 अगस्त को शेयर किया गया था आपको बता दे की एनाकोंडा दक्षिण अमेरिका में पाया जाने वाला सबसे बड़ा सांप है दुनिया की सबसे बड़े सांपो कुछ है।
Ê CAROÇO! 😳Uma sucuri foi flagrada tentando engolir um jacaré na área de um condomínio na Ponta Negra. 🐍🐊 pic.twitter.com/d3JlCQm3Ey
— Manaus POP A 911🏳️🌈 (@manaus_pop) August 17, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Eq8Jtn
जब एनाकोंडा ने की मगरमच्छ को की निगलने की कोशिश ,फिर जो हुआ वो था चौंकाने वाला ,वायरल वीडियो
Reviewed by N
on
August 22, 2020
Rating:
Reviewed by N
on
August 22, 2020
Rating:
No comments: