स्वतंत्रता दिवस स्पेशल : भारत देश की ऐसी वीरांगना जिसने अपने जज्बे और बहादुरी से छुड़वा दिए थे अंग्रेजो के छक्के !!
रानी लक्ष्मीबाई का नाम सुनते ही सभी के जहन में ये पंक्तियाँ उठती हैं "बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी।" और आनी भी चाहिए आखिर उन्होंने काम ही ऐसा किया था देश की आजादी के लिए जब 1857 की पहली क्रांति की शुरुआत हुई तब रानी लक्ष्मीबाई ने अपनी वीरता दिखाते हुए अंग्रजों का मुकाबला किया और कोशिश करी की अंग्रेजों को झांसी में घुसने तक नहीं दिया जाए।
इसी जज्बे और बहादुरी को देखते हुए आज हम आपको रानी लक्ष्मीबाई और उनका स्वतंत्रता संग्राम में किया गया संघर्ष बताने जा रहे हैं।
1857 में मेरठ से युद्ध का आगाज हो चुका था हिंसा की चपेट में झांसी भी आया 1857 में सितंबर या अक्टूबर में पड़ोसी राज्य ओरछा तथा दतिया के राजाओं ने झांसी पर आक्रमण कर दिया परंतु रानी लक्ष्मीबाई ने उसे विफल कर दिया।
जनवरी 1857 में अंग्रेजों की सेना ने झांसी की ओर बढ़ना प्रारंभ किया और मार्च में पूरे झांसी शहर को घेर लिया, दो हफ्तों की लड़ाई के बाद अंग्रेजी सेना ने शहर पर कब्जा कर लिया परंतु रानी लक्ष्मीबाई अपने पुत्र दामोदर राव को ले कर भागने में सफल रहीं झांसी से भागकर लक्ष्मी बाई कालपी पहुंची और तात्या टोपे से जा कर मिल गई।
तात्या टोपे के साथ रानी लक्ष्मीबाई ने मिलकर ग्वालियर पर हमला बोल दिया और ग्वालियर के एक किले पर कब्जा कर लिया 17 जून 1858 को अंग्रेजों का सामना करते हुए रानी लक्ष्मीबाई ने घोड़ा दौड़ाया परंतु दुर्भाग्यवश मार्ग में नाला आ गया और घोड़ा नाला पार न कर सका, अंग्रेजों की टुकड़ी जो पीछे से आ रही थी ने रानी के सिर और हृदय पर प्रहार कर दिया, घायल अवस्था में भी उस वीरांगना ने हार नहीं मानी और अंग्रेजो से लड़ते-लड़ते वीरगति को प्राप्त हो गई।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30Xs9Pb
स्वतंत्रता दिवस स्पेशल : भारत देश की ऐसी वीरांगना जिसने अपने जज्बे और बहादुरी से छुड़वा दिए थे अंग्रेजो के छक्के !!
Reviewed by N
on
August 13, 2020
Rating:
Reviewed by N
on
August 13, 2020
Rating:





No comments: