भगत सिंह-चन्द्रशेखर आजाद के अलावा इन क्रांतिकारियों ने रचा था इतिहास, देश की आजादी में निभाया तगड़ा किरदार !!

आज हम आपको स्वंत्रता दिवस के मौके उन गुमनाम क्रांतिकारियों से मिलाएंगे जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपनी जबरदस्त भूमिका अदा की थी। 





15 अगस्त को भारत के आजाद होने की ख़ुशी में 74 वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी जिसमे बहुत से शूरवीरो जिन्होंने देश की आजादी में अहम योगदान दिया उनको याद किया जाएगा, जगह-जगह यह महोत्स्व हर्षोउल्लास  के साथ मनाया जायेगा,आपने आजादी की लड़ाई में चंद्रशेखर , भगत सिंह का ही नाम सुना होगा लेकिन इस लड़ाई में बहुत से क्रांतिकारियों ने भी अपनी जबरदस्त भूमिका निभायी जिनकी पहचान गुमनाम रही, आज हम आपको उनसे ही मिलाना चाहेंगे। 






* बटुकेश्वर दत्त :- भारत के स्वतंत्रता संग्राम में बहुत जबरदस्त क्रांतिकारियों में इनकी भी अहम भूमिका रही इन्होने भगत सिंह के साथ केंद्रीय विधान सभा में बम विस्फोट किया था जबकि आगरा में स्वतंत्रता आंदोलन को संगठित करने में इनका जबरदस्त योगदान रहा था। 






* सरदार अजीत सिंह :- सरदार अजीत सिंह ने भी आजादी की लड़ाई में जबरदस्त योगदान निभाया इनको लाला लाजपत राय के साथ देश निकाला दिया गया था। 






* विष्णु गणेश पिंगले :- गदर पार्टी के सदयस्य रहे विष्णु गणेश पिंगले ने आजादी की लड़ाई में तूफानी क्रन्तिकारी दिखाई इनको  लाहौर षडयंत्र केस और हिन्दू-जर्मन षडयंत्र में फांसी की सजा सुनाई गयी थी। 






* चाफेकर बंधु :- दामोदर हरि चाफेकर, बालकृष्ण हरि चाफेकर तथा वासुदेव हरि चाफेकर तीनो भाइयों को चाफेकर बंधु कहा जाता हैं जो बाल गंगाधर तिलक से प्रभावित होने के सतह इन्होने अपना गजब का योगदान दिया इन्होने अंग्रेजो के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ आवाज उठायी थी जिसके कारण इनको जेल की हवा खानी पड़ी जबकि दामोदर हरि चाफेकर ने 22 जून 1897 को रैंड को गोली मारी थी। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3fRgqG0
भगत सिंह-चन्द्रशेखर आजाद के अलावा इन क्रांतिकारियों ने रचा था इतिहास, देश की आजादी में निभाया तगड़ा किरदार !! भगत सिंह-चन्द्रशेखर आजाद के अलावा इन क्रांतिकारियों ने रचा था इतिहास, देश की आजादी में निभाया तगड़ा किरदार !! Reviewed by N on August 13, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.