यहां जाने ,लक्ष्मण या सीता किसके विलाप में त्यागी थी श्रीराम ने अपनी देह

प्रभु श्री राम इनके जीवन के बारे में तो सबको पता ही है कि कैसे इनका जन्म हुआ लेकिन क्या आपको उनकी मृत्यु के कारण पता है। 

Lord Rama death story in Hindi : कैसे हुई भगवान ...

5114 इससे पूर्व श्री राम का जन्म हुआ था एक कथा के अनुसार सीता की सती  प्रमाणिकता सिद्ध होने के पश्चात  सीता  अपने दोनों पुत्रों लव और कुश राम की गोद में सौंपकर धरती माता के साथ भूगर्भ में चली गई सीता के चले जाने से व्यथित राम ने यमराज की सहमति से सरयू नदी के तट पर गुप्तार घाट मे जल समाधि ले ली। 

Vedic Astrologer- Pundit Rahul Sharma: October 2011

 एक अन्य कथा के अनुसार हनुमानजी को अयोध्या में अनुपस्थित देखकर यमदेव ने नगर में प्रवेश किया और एक संत के रूप धारण कर वै राम के महल में पहुंच गए उन्होंने  राम से मिलने का समय मांगा जब  संत वेश में  में यम श्रीराम से मिले तो उन्होंने उन दोनों के बीच की बातचीत को गुप्त रखने की शर्त रखी कि यदि कोई हमारे  बीच   में आएगा तो द्वारपाल को मृत्युदंड दिया जाएगा राम ने वचन दिया और हनुमान जी की अनुपस्थिति में लक्ष्मण  को द्वारपाल बना कर खड़ा कर दिया। 

Avercart Unframed Lord Rama with Sita Shree Ram Darbar Poster (8.5 ...

 यम अपने असली रूप में  आकर कहा की    प्रभु आपका धरती पर जीवन पूर्ण हो चुका है अब आपको अपने लोक लौटना चाहिए तभी इसी बीच द्वार पर ऋषि दुर्वासा आ गए और लक्ष्मण से अंदर जाने की जिद करने लगी और अंदर नहीं जाने पर श्री राम को श्राप देने की धमकी दी लक्ष्मण जब दुविधा में पड़ गए आज्ञा का उल्लंघन   किया तो मृत्यु दंड मिलेगा और नहीं करेंगे तो श्रीराम को श्राप मिलेगा ऐसे में उन्होंने कठोर  निर्णय  लिया और दुर्वासा को अंदर जाने की अनुमति थी वार्तालाप भंग होने के कारण श्रीराम दुविधा में पड़ गए कि लक्ष्मण को मृत्युदंड देना होगा इसलिए उन्होंने लक्ष्मण को राज्य निकाला दे दिया। 

पहले ये बताइये राम के बाद अयोध्या ...
लेकिन लक्ष्मण ने अपने भाई का वचन निभाने के लिए राज्य से बाहर जाने की वजह से सरयू  में समाधि ले ली लक्ष्मण के सरयू नदी में समाधि लेने से राम दुखी हो गए और उन्होंने जल समाधि लेने का निर्णय किया सरयू नदी में जल समाधि वक्त उनके साथ हनुमान  जामवंत  सुग्रीव  भरत और शत्रुघ्न सभी लोग खड़े थे श्रीराम  सरयू नदी के अंदर समा गए फिर कुछ देर बाद नदी के अंदर से भगवान विष्णु प्रकट  हुए और उन्होंने अपना भक्तों को दर्शन दिए इस प्रकार से राम ने अपना स्थूल रूप  छोड़के वास्तविक स्वरूप विष्णु का रूप धारण किया और बैकुंठ धाम की ओर प्रस्थान किया। 

कैसे हुई थी हुई प्रभु श्रीराम की ...



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/34QvVu1
यहां जाने ,लक्ष्मण या सीता किसके विलाप में त्यागी थी श्रीराम ने अपनी देह यहां जाने ,लक्ष्मण या सीता किसके विलाप में त्यागी थी श्रीराम ने अपनी देह Reviewed by N on April 16, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.