पाकिस्तान की खूबसूरत एक्ट्रेस को बताया जा रहा है' गैंगस्टर गुड़िया ' क्या सच में ये दाऊद की नई प्रेमिका है ?
पाकिस्तान ने पिछले दिनों यह कबूल कर लिया कि मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का घर कराची में ही है।

पाकिस्तान की एक अभिनेत्री में है मेहविश हयात और दाऊद के संबंधों को लेकर पाकिस्तानी मीडिया में काफी चर्चा है मेहविश को पाकिस्तानी सोशल मीडिया में' गैंगस्टर गुड़िया' के नाम से बुलाया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि वे दाऊद की नई प्रेमिका है।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक में मेहविश को दाऊद के दबाव में कई फिल्मों में काम मिला है पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के ही लोगों ने इसका यह राज खोला है और बताया है कि कैसे उन्हें दाऊद की धमकियों के चलते मेहविश को काम देने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

सूत्रों के मुताबिक मेहविश के तार सिर्फ अंडरवर्ल्ड ही नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यहां तक कि इमरान खान से भी जुड़े हैं पिछले सालमेहविश को पाकिस्तान के नागरिक पुरस्कारों में से एक'तमगा ए इम्तियाज 'से नवाजा गया था ऐसा आरोप है कि दाऊद इब्राहिम के दबाव में ही सरकार ने उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया था।

आपको बता दें कि मेहविश को इंडस्ट्रीज में एक्ट्रेस की जगह हॉट आइटम्स नंबर्स के लिए जाना जाता हैमेहविश पाकिस्तान पॉप सिंगर सुपरस्टार भी है और अक्सर इंडस्ट्री के बड़े कार्यक्रम होस्ट करती हुई नजर आती है मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक हयात को पाकिस्तानी फिल्मों में आइटम नंबर करने के बाद शोहरत मिली थी इसके बाद में दाऊद इब्राहिम के संपर्क में आई जिसके चलते उन्हें कुछ हाई बजट की फिल्में मिली।

दाऊद की कराची और लाहौर में कई बड़े प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से संबंध है क्योंकि उनकी फिल्मों में पैसा लगाता है दाऊद से रिश्तो की बात सामने आने के बाद मेहविश ने टि्वटर पर सफाई दी थी ट्विटर पर ट्रोल किए जाने के बाद हयात ने कहा था कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है उन्होंने दाऊद के साथ अपने संबंधों को नकारते हुए कहा जो उन से जलते हैं उन्होंने यह अफवाह फैलाई है हालांकि बाद में उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया था मैं बीच कश्मीर मुद्दे पर भी लगातार भारतीय सेना को निशाना बनाकर ट्वीट करती रहती है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Ey6YKA
पाकिस्तान की खूबसूरत एक्ट्रेस को बताया जा रहा है' गैंगस्टर गुड़िया ' क्या सच में ये दाऊद की नई प्रेमिका है ?
Reviewed by N
on
August 26, 2020
Rating:
No comments: