ऐसा क्या हुआ की एप्पल जैसी बड़ी कम्पनी को नाशपती के लोगो वाली छोटी सी कम्पनी से हो रही है घबराहट

एप्पल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है लेकिन इन दिनों एप्पल को नाशपति से डर लग रहा है। 

apple: These three products make Apple world's top wearables ...

हाल ही में नाशपाती के डिजाइन के कॉपीराइट पर एप्पल ने आपत्ति दर्ज कराई है  नाशपतीऔर एप्पल   में क्या समानता है यह तो आप जानते ही हैं कि दोनों फल हैं और एप्पल वनस्पति को देख कर कोई कंफ्यूज कैसे हो सकता है ज्यादातर लोग कहेंगे 'नहीं' लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल इन फलों की पहचान करने में कंफ्यूज हो गई है। 

Apple is 'bullying' small developer Prepear for using a pear in ...

दरअसल एपल अपने लोगों को लेकर इतनी ज्यादा पजेसिव है कि उसने नाशपती लोगों वाली  कंपनी को नोटिस थमा दिया और तुरंत इसका इस्तेमाल रोकने के लिए कहां है एप्पल का कहना है कि उनके नाशपती  वाले लोगो  से लोग कंफ्यूज हो जाएंगे दरअसल अमेरिका में सुपर हेल्दी किड्स नाम की कंपनी ने  प्रि-पीयर नाम से ऐप बनाया इसका लोगो नाशपाती है एप्पल का कहना है कि कंपनी भी इस तरह की सेवाएं और सामान बेचती है मील प्लैनिंग सर्विसेज एप भी उसकी योजनाओं में शामिल है अगर कोई कस्टमर  प्रि -पीयर लोगो को लोग देखोगे तो उसे लगेगा की रेसिपी एप एप्पल का है जिससे ग्राहक कंफ्यूज हो जाएगा। 

Apple Prepare Logo Trademark Dispute Info | HYPEBEAST

दूसरी और अब प्रिपेयर के को फाउंडर रसेल मानसन ने एप्पल के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी है इसे सेव द बेयर फॉर्म एप्पल नाम से चलाया जा रहा है इसे अब तक 14 हजार साइन मिल  चुके हैं उनका कहना है कि उनकी कंपनी काफी छोटी है  इसमें सिर्फ 5 कर्मचारी है हम  एप्पल को कानूनी लड़ाई नहीं लड़ सकते इसलिए लोगों का सहयोग चाहिए प्रिपेयर की दूसरी को फाउंडर नताली  मोनसन  ने कहा है कि हम सिर्फ अपना लोगों बचाने के लिए एप्पल  के खिलाफ खड़े नहीं है बल्कि दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी कोई संदेश देना चाहते हैं कि छोटीकम्पनिया को दबाने का क्या नतीजा है। 

Apple may be forced to disclose censorship requests from China ...

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/33UGE81
ऐसा क्या हुआ की एप्पल जैसी बड़ी कम्पनी को नाशपती के लोगो वाली छोटी सी कम्पनी से हो रही है घबराहट ऐसा क्या हुआ की एप्पल जैसी बड़ी कम्पनी को नाशपती के लोगो वाली छोटी सी कम्पनी से हो रही है घबराहट Reviewed by N on August 13, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.