एप्पल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है लेकिन इन दिनों एप्पल को नाशपति से डर लग रहा है।
हाल ही में नाशपाती के डिजाइन के कॉपीराइट पर एप्पल ने आपत्ति दर्ज कराई है नाशपतीऔर एप्पल में क्या समानता है यह तो आप जानते ही हैं कि दोनों फल हैं और एप्पल वनस्पति को देख कर कोई कंफ्यूज कैसे हो सकता है ज्यादातर लोग कहेंगे 'नहीं' लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल इन फलों की पहचान करने में कंफ्यूज हो गई है।

दरअसल एपल अपने लोगों को लेकर इतनी ज्यादा पजेसिव है कि उसने नाशपती लोगों वाली कंपनी को नोटिस थमा दिया और तुरंत इसका इस्तेमाल रोकने के लिए कहां है एप्पल का कहना है कि उनके नाशपती वाले लोगो से लोग कंफ्यूज हो जाएंगे दरअसल अमेरिका में सुपर हेल्दी किड्स नाम की कंपनी ने प्रि-पीयर नाम से ऐप बनाया इसका लोगो नाशपाती है एप्पल का कहना है कि कंपनी भी इस तरह की सेवाएं और सामान बेचती है मील प्लैनिंग सर्विसेज एप भी उसकी योजनाओं में शामिल है अगर कोई कस्टमर प्रि -पीयर लोगो को लोग देखोगे तो उसे लगेगा की रेसिपी एप एप्पल का है जिससे ग्राहक कंफ्यूज हो जाएगा।

दूसरी और अब प्रिपेयर के को फाउंडर रसेल मानसन ने एप्पल के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी है इसे सेव द बेयर फॉर्म एप्पल नाम से चलाया जा रहा है इसे अब तक 14 हजार साइन मिल चुके हैं उनका कहना है कि उनकी कंपनी काफी छोटी है इसमें सिर्फ 5 कर्मचारी है हम एप्पल को कानूनी लड़ाई नहीं लड़ सकते इसलिए लोगों का सहयोग चाहिए प्रिपेयर की दूसरी को फाउंडर नताली मोनसन ने कहा है कि हम सिर्फ अपना लोगों बचाने के लिए एप्पल के खिलाफ खड़े नहीं है बल्कि दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी कोई संदेश देना चाहते हैं कि छोटीकम्पनिया को दबाने का क्या नतीजा है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/33UGE81
ऐसा क्या हुआ की एप्पल जैसी बड़ी कम्पनी को नाशपती के लोगो वाली छोटी सी कम्पनी से हो रही है घबराहट
Reviewed by N
on
August 13, 2020
Rating:
No comments: