स्वतंत्रता दिवस 2020 : 15 अगस्त पर ये देशभक्ति गाने जो दिलाएंगे आपको शहीदो की याद !!

15 अगस्त का दिन हर हिन्दुस्तानी के लिए खास होता है इस दिन हम उन शहीदों को याद जरूर करते है जिनके बलिदान की वजह आज हम आजाद हैं, महफूज हैं और खुली हवा में सांस ले रहे हैं।


 हालांकि वतन को अपनी जान से ज्यादा चाहने वाले उन मतवालों को याद करने के लिए किसी खास दिन की जरूरत तो नहीं है लेकिन स्वतंत्रता दिवस के दिन हम उन्हें ना याद करें यह कैसे हो सकता है।

<

फिल्म 'हकीकत' का गाना 'कर चले हम फिदा जाने तन साथियों' को सुनकर अपने वतन पर मर मिटने का भाव जाग जाता है।


देशभक्ति के गानों में लता मंगेशकर के गाए गाने 'ऐ मेरे वतन के लोगों' को सुनकर किसी भी देशवासी की आंखे नम हो जाएंगी।


फिल्म 'बॉर्डर' का गाना 'संदेशे आते हैं' को सुनकर आज भी हर भारतीय गौरान्वित महसूस करता है क्योंकि उसे पता है कि देश का सैनिक सबकुछ सहता हुआ भी देश की रक्षा में बॉर्डर पर तत्परता से खड़ा है।


शाहरुख खान की फिल्म 'वीर-जारा' का गाना 'ऐसा देश है मेरा' हमें अपनी मिट्टी की खुशबू का एहसास दिलाता है।


आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' का गाना 'जिंदगी मौत न बन जाए' 1999 से लेकर आज तक लोगों के जेहन में है


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2DW7phE
स्वतंत्रता दिवस 2020 : 15 अगस्त पर ये देशभक्ति गाने जो दिलाएंगे आपको शहीदो की याद !! स्वतंत्रता दिवस 2020 : 15 अगस्त पर ये देशभक्ति गाने जो दिलाएंगे आपको शहीदो की याद !! Reviewed by N on August 13, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.