जब बच्चे को रसोई में जाने से रोकने के लिए माँ ने लगाया ये सेफ्टी गेट ,लेकिन बेटे की चालाकी देख माँ भी हो गयी हैरान ,यहां देखे वायरल वीडियो
बच्चों को हमेशा वही चीज करनी होती है जिसके लिए माता-पिता बना करते हैं।

जिनमें छोटे बच्चों को तो मना करने के बावजूद वह काम ज्यादा करना होता है वह घर की सीढ़ियों या अन्य संभावित खतरनाक जगहों पर जरूर जाना पसंद करेंगे लेकिन माता-पिता उन जगहों से दूर रखने के लिए सेफ्टी गेट खरीदते हैं।

मेरीलैंड निवासी जनेर पामर ने हाल ही में अपने 1 साल के बच्चे को रसोई से बाहर रखने के लिए एक सेफ्टी गेट खरीदा था वह बेटे के बार-बार किचन में जाने से परेशान थी वह किचन में जाकर स्नेक्स चुराकर खाता था मां ने बच्चे को किचन में जाने से रोकने के लिए दरवाजा लगाया बच्चे ने चालाकी दिखा कर इसका भी तोड़ निकाल दिया उसने आसानी से दरवाजे को उठाया और किचन में चला गया।

हंस हंस के लोट करने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बेबी पामर बड़े आराम से दरवाजे को उठाता है और नीचे से निकल जाता है और वापिस दरवाजा लगा देता है बच्चे को लगा होगा कि यह भी यह सोच रहा है कि मम्मी को पता ना चले इस दरवाजे को मैं आराम से उठा सकता हूं जनेल पामर ने इस मजेदार वीडियो को 2 दिन पहले फेसबुक पर शेयर किया साथ ही कैप्शन में लिखा मैंने अपने बच्चे के लिए दरवाजा खरीदा था ताकि वह किचन में ना जाए पर वह अंदर गया और सारा सामान फैला दिया मेरा खुद का मजाक बन गया।

ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है इस वीडियो के अब तक नौ लाख से ज्यादा बढ़ा व्यूज हो चुके हैं साथ ही 18हजार से ज्यादा शेयर और 3000 से ज्यादा कमेंट भी आ चुके हैं लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है लोग सब बच्चे को सबसे स्मार्ट बता रहे हैं।
She said she purchased a gate to keep her baby out of the kitchen.The baby: pic.twitter.com/eynfboJ4N7
— Kennedy ✨ (@HelloKennedi) August 12, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2DOnmXl
जब बच्चे को रसोई में जाने से रोकने के लिए माँ ने लगाया ये सेफ्टी गेट ,लेकिन बेटे की चालाकी देख माँ भी हो गयी हैरान ,यहां देखे वायरल वीडियो
Reviewed by N
on
August 13, 2020
Rating:
No comments: