आज के समय में स्किन केयर की दुनिया में जिन दो चीजों का इस्तेमाल किया जाता है उनमें एक मॉइश्चराइजर्स और दूसरा सीरम।

दोनों ही स्किन केयर प्रोडक्ट्स त्वचा को स्वस्थ और हाइड्रेट रखने का काम करता है साथ ही त्वचा को हमेशा निखरी बनाए रखने में मदद करते हैं और इसका इस्तेमाल एक ही चीज में होता है तो दोनों में अंतर क्या है और आप भी है सोच रहे हैं तो आज हम आपको इस बारे में बताते हैं।

1 मॉइश्चराइजर :यह लोशन या क्रीम होती है जिसमें हाइड्रेटरिंग फैक्टस होते हैं जो त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं और सूखने से बचाते हैं मॉइस्चराइजर का सबसे मुख्य फायदे ये है कि त्वचा के मॉइस्चाइजर को बनाने के रखने में मदद करता है।

2 सिरम :सीरम लाइटवेट और काफी इंटेस होता है सीरम स्किन को अंदर तक पेनिट्रेट करता है डेमेज को पूरी तरह से खत्म करने में मदद करता है सीरम को कई अलग अलग त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए बनाया गया है जैसे बढ़ती उम्र के लिए ,मुहांसो के लिए।,स्किन पिगमेंटेशन आदि के लिए इसलिए इन सीरम को अलग-अलग चीजों से बनाया जाता है सीरम का मुख्य काम डैमेज स्किन को रिपेयर करना होता है और त्वचा की सस्टेनेबिलिटी को बढ़ाना और इसे मुलायम और बनाना होता है।

आपको त्वचा को क्लेंज करने के बाद सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए और फिर मॉइस्चिराजर का प्रयोग करें इससे आपकी स्क्रीनहायड्रेड रहती हैमॉइस्चराइजर के फायदों को बढ़ाने के लिए स्किन पर इस्तेमाल करने से पहले से 10 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें लोशन की ठंडक से आपके चेहरे पर ब्लड सरकुलेशन बढ़ेगा।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/31lqpiI
सीरम या मॉइचराइजर दोनों में क्या फर्क है ,कौन स्किन पर ज्यादा असरदार रहता है ?
Reviewed by N
on
August 23, 2020
Rating:
No comments: