OMG :मध्यप्रेदश में टूट गए बारिश के सालो के रिकॉर्ड ,भर गए सारे डैम ,यहां देखे बारिश के खतरनाक वीडियो

मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश भयंकर बारिश हो रही है खासकर राजधानी को भोपाल और इंदौर शहर में।

रिकॉर्ड तोड़ बारिश Archives | sinceindependence

बारिश ने पिछले 24 घंटों में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं   वही भोपाल  में 24 घंटे में 8 .5 इंच बारिश हुई जो 14 साल बाद अगस्त में एक दिन में हुई बारिश का रिकॉर्ड है वह इंदौर में 100 साल में पहली बार 1 दिन में 12. 5 इंच पानी बरसा इस मानसून में पहली बार सभी 52 जिलों में बारिश हुई है।

भोपाल में बड़ा तालाब के कैचमेंट एरिया में जमकर बारिश होने की वजह से तालाब लगभग फुल टैंक लेवल तक पहुंच गया जिसकी वजह से भदभदा डैम के 11 में से 10 गेट खोलने पड़े भदभदा के गेट खुलने से खुलने के बाद कलियासोत डैम भी लबालब हो गया और उसके  भी गेट खोलने पड़े।

डैम के गेट खोलने की वजह से शहर के निचले इलाकों में कई फीट तक पानी भर गया और यहां से सुरक्षित स्थानों तक जाने में लोगों को काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है।
कलियासोत डैम के गेट खोलना से कलियासोत नदी का जलस्तर बढ़ गया इससे कोलार सर्वधर्म धामखेड़ा नदी के किनारे बनी 60 झुग्गियां   पानी में डूब गई पानी का बहाव इतना तेज था कि करीब 15 झुग्गियां बह गई भारी बारिश से देश का सबसे साफ साफ शहर इंदौर भी पानी में डूब गया इंदौर की लाइफ लाइन कहलाने  वाला यशवंत सागर बांध भी रात भर में लबालब हो गया और उसके गेट खोल कर अतिरिक्त पानी निकाला जा रहा है इंदौर में खान नदी में जलस्तर बढ़ने से करीब 300 लोगों को नाव के जरिए रेस्क्यू किया गया आप यहां पर मध्यप्रदेश में आई बारिश के वीडियो देख सकते हैं।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2CQSMvE
OMG :मध्यप्रेदश में टूट गए बारिश के सालो के रिकॉर्ड ,भर गए सारे डैम ,यहां देखे बारिश के खतरनाक वीडियो OMG :मध्यप्रेदश में टूट गए बारिश के सालो के रिकॉर्ड ,भर गए सारे डैम ,यहां देखे बारिश के खतरनाक वीडियो Reviewed by N on August 24, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.