OMG :मध्यप्रेदश में टूट गए बारिश के सालो के रिकॉर्ड ,भर गए सारे डैम ,यहां देखे बारिश के खतरनाक वीडियो
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश भयंकर बारिश हो रही है खासकर राजधानी को भोपाल और इंदौर शहर में।

बारिश ने पिछले 24 घंटों में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं वही भोपाल में 24 घंटे में 8 .5 इंच बारिश हुई जो 14 साल बाद अगस्त में एक दिन में हुई बारिश का रिकॉर्ड है वह इंदौर में 100 साल में पहली बार 1 दिन में 12. 5 इंच पानी बरसा इस मानसून में पहली बार सभी 52 जिलों में बारिश हुई है।
Heavy rains lashed several districts of MP including Bhopal and cleanest city in the country Indore, For the first time this season, 10 sluice gates of Bhadbhada dam and all 13 sluice gates of its downstream Kaliasot dam were opened, in Bhopal. pic.twitter.com/OYPWKqbgpU— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) August 23, 2020
भोपाल में बड़ा तालाब के कैचमेंट एरिया में जमकर बारिश होने की वजह से तालाब लगभग फुल टैंक लेवल तक पहुंच गया जिसकी वजह से भदभदा डैम के 11 में से 10 गेट खोलने पड़े भदभदा के गेट खुलने से खुलने के बाद कलियासोत डैम भी लबालब हो गया और उसके भी गेट खोलने पड़े।
Post heavy rains, about a dozen slums were washed away, while another 50 were damaged in Damkheda area of Bhopal after opening of Kaliasot dam sluice gates. No injury or loss of life has been reported, according to government officials. pic.twitter.com/QYWcnT1sTE— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) August 23, 2020
डैम के गेट खोलने की वजह से शहर के निचले इलाकों में कई फीट तक पानी भर गया और यहां से सुरक्षित स्थानों तक जाने में लोगों को काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है।
भैसदेही के विधायक ने उफनती नदी में अपनी जान तो जोखिम में डाली ही पुल निर्माण के लिए सरकारी कर्मचारियों को भी मुसीबत में डाल दिया,विधायक और सरकारी कर्मचारियों के इस तरह से उफनती नदी को पार करने के वीडियो अब वायरल हो रहे हैं । pic.twitter.com/iqFsSXVSDG— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) August 23, 2020
कलियासोत डैम के गेट खोलना से कलियासोत नदी का जलस्तर बढ़ गया इससे कोलार सर्वधर्म धामखेड़ा नदी के किनारे बनी 60 झुग्गियां पानी में डूब गई पानी का बहाव इतना तेज था कि करीब 15 झुग्गियां बह गई भारी बारिश से देश का सबसे साफ साफ शहर इंदौर भी पानी में डूब गया इंदौर की लाइफ लाइन कहलाने वाला यशवंत सागर बांध भी रात भर में लबालब हो गया और उसके गेट खोल कर अतिरिक्त पानी निकाला जा रहा है इंदौर में खान नदी में जलस्तर बढ़ने से करीब 300 लोगों को नाव के जरिए रेस्क्यू किया गया आप यहां पर मध्यप्रदेश में आई बारिश के वीडियो देख सकते हैं।
बैतूल में घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में एक के बाद एक 5 डैम फूट गए जो इसी साल बनकर तैयार हुए थे या हो रहे थे। डैम फूटने से रिहायशी इलाके हुए और फसलें तबाह हो गईं, इनमें से दो डैम उस कान्हाबाड़ी गाँव के हैं जिसे बैतूल सांसद दुर्गादास उइके ने गोद लिया है pic.twitter.com/fX89OF8wcN— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) August 23, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2CQSMvE
OMG :मध्यप्रेदश में टूट गए बारिश के सालो के रिकॉर्ड ,भर गए सारे डैम ,यहां देखे बारिश के खतरनाक वीडियो
Reviewed by N
on
August 24, 2020
Rating:
No comments: