मणिपुर के बिसेनपुर जिले की 27 वर्षीय एक महिला निवेशक ने कमल के डंठल से धागा और कपड़ा बनाया और अब उसी पौधे के डंठल से मास्क बनाने का अनोखा काम कर रही है।

राज्य की प्रसिद्ध लोकतल झील के पास थंगा टोंगब्राम इलाके की निवासी टोंगब्राम विजय शांति ने बताया कि वह 15 महिलाओं के साथ इस परियोजना में शामिल है और 20 और महिलाओं को इस काम के लिए प्रशिक्षित कर रही है।

लोकतक झील पर बड़ी संख्या में कमल के फूल उगते हैं विजय शांति ने कहा कि उसने 2018 -19 में अपने कारोबार को शुरू करने के लिए कमल के धागा और कपड़ा बनाया उसके उत्पाद को गुजरात प्रयोगशाला में भेजा गया जिसके लिए हरी झंडी दे दी।

वनस्पति विज्ञान में स्नातक विजय शांति ने कहा मैंने ज्यादातर इंटरनेट से उत्पादन पद्धति के बारे में जाना और मेरे एक शिक्षक ने मुझसे इस जीविका का स्रोत बनाने के लिए कहा तो 2017 -2018 में मैंने यह काम शुरू कर दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम में भी विजय शांति के प्रयासों की सराहना की है।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन -बिरेन सिंह ने ट्वीट कर विजय शांति के धागा बनाने और कपड़ा बनाने के प्रयासों की सराहना की उन्होंने ट्वीट किया मन की बात में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमल की धागा बनाने वाली मणिपुर की विजय शांति की सराहना की उन्होंने कमल की खेती और वस्त्र उद्योग के नए आयाम खोल दिए हैं कमल के कपड़ों की विदेशो में काफी मांग है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3ji0H5b
मणिपुर की इस महिला ने बनाये के डंठल मास्क तो पीएम मोदी भी हो गए उसके मुरीद
Reviewed by N
on
September 30, 2020
Rating:
No comments: