बच्चे ने दादी को सांड से बचाने के लिए लगा दी अपनी जान की बाजी ,दुनिया के सबसे ओल्डेस्ट शूटर ने वीडियो शेयर कर कही ये बात ,यहाँ देखे वायरल वीडियो
हरियाणा के 'शूटर दादी' के नाम से मशहूर 'चंद्रो तोमर 'सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है।

वह ट्विटर पर अक्सर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखती है हाल ही में उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया इस वीडियो में एक बच्चा दादी को मारखाने सांड से बचाने के लिए भिड़ता हुआ नजर आ रहा है इंटरनेट पर इस बच्चे की बहादुरी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला गली से निकल रही होती है तभी एक मारने वाला सांड उस पर हमला कर देता है सांड अपनेसींग से महिला को टक्कर मारता है जिसके बाद महिला गिर जाती है वही अपनी दादी को सांड से बचाने के लिए बच्चा उसे भीड़ जाता है और अपनी दादी को उठाता है इस वीडियो को शेयर करते हुए 'चंद्रो तोमर' ने लिखा 'अपनी दादी के प्रति प्रेम और अपनी जान की परवाह ना कर के असीम साहस दिखाते हुए एक मरखने सांड का सामना करने वाले इस बच्चे को सम्मान मिलना चाहिए'।

वीडियो शेयर करते हुए चंद्रो तोमर ने यह भी बताया कि यह वीडियो हरियाणा के महेंद्रगढ़ का है दादी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर फैंस काफी कमेंट कर रहे हैं और बच्चे की बहादुरी का सराहना कर रहे हैं आपको बता दें कि चंद्रा तोमर दुनिया की ओल्डेस्ट शूटर है इन को लेकर बॉलीवुड में फिल्म भी बनी है 'सांड की आंख' यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट भी रही थी।
अपनी दादी के प्रति प्रेम और अपनी जान की परवाह ना करके असीम साहस दिखाते हुए एक मरखने साँड़ का सामना करने वाले इस बच्चे को सम्मान मिलना चाहिए 🙏🏻 pic.twitter.com/4108XH750n— Dadi Chandro Tomar (@realshooterdadi) September 29, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Gpobac
बच्चे ने दादी को सांड से बचाने के लिए लगा दी अपनी जान की बाजी ,दुनिया के सबसे ओल्डेस्ट शूटर ने वीडियो शेयर कर कही ये बात ,यहाँ देखे वायरल वीडियो
Reviewed by N
on
September 30, 2020
Rating:
No comments: