जब मास्क को गले में लटका महिला पहुंची जू में तो हंस ने चोंच से खींचकर ऐसे पहनाया मास्क ,यहां देखे वायरल वीडियो

सोशल मीडिया के दौर में कोई भी चीज मजेदार या प्रेरणादायक वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो जाता है। 


लोग अपने दोस्तों ,रिश्तेदारों को अक्सर ऐसे वीडियो शेयर करते रहते हैं कोरोना काल में जब लोग घरों से बाहर निकलने से पहले मास्क  को संभालते हैं क्योंकि मास्क इस बीमारी से बचने का एकमात्र उपाय है हां लेकिन कोरोना काल में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनको अपनी जान की कोई परवाह नहीं है वह घर से बाहर निकालते वक्त मास्क कि नहीं लगा रहे हैं या फिर मास्क को  गले में टांगे रहते हैं लेकिन मुंह पर नहीं लगाते हैं। 


जू मैं जानवरों को देखने पहुंची एक महिला ने भी मास्क कैरी  नहीं किया जिस पर हंस ने ऐसा रिएक्शन दिया  जिसे देख कर आप को हंसी आ जाएगी महिला जब जू  मैं हंस को देखने पहुंची तो वह काफी करीब से हंस को देख रही थी इस दौरान महिला ने मास्क को फेस पर लगाने की जगह गले में पहना हुआ था हंस ने महिला को मास्क  खींचकर उसकी फेस पर लगा दिया। 


वैसे  तो यह वीडियो काफी मजेदार है लेकिन कहीं ना कहीं आपको एक जागरूक नागरिक बनने का भी संदेश देता है कोरोना काल  में कहीं भी जाने से पहले या किसी से मिलने से पहले मास्क जरूर लगाएंइस वीडियो को काफी लोगों ने पसंद किया है। 


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3mXu0MS
जब मास्क को गले में लटका महिला पहुंची जू में तो हंस ने चोंच से खींचकर ऐसे पहनाया मास्क ,यहां देखे वायरल वीडियो जब मास्क को गले में लटका महिला पहुंची जू में तो हंस ने चोंच से खींचकर ऐसे पहनाया मास्क ,यहां देखे वायरल वीडियो Reviewed by N on September 26, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.