केदारनाथ मंदिर जा रहे है तो भेरू बाबा के दर्शन करना ना भूले ,करते है भोले के मंदिर की रक्षा ,यहां जाने पूरी कहानी

केदारनाथ मंदिर मंदिर उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है।
 

केदारनाथ धाम के भक्तों की आस्था का प्रतीक है पुराणों के अनुसार भगवान शिव धरती के कल्याण हेतु 12 स्थानों पर प्रकट हुए थे और इन्हीं 12 ज्योतिर्लिंगों में के रूप में पूजा की जाती है भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ को भी माना जाता है साथ ही पवित्र चार धामों में से एक है हर साल भक्त भगवान शिव के दर्शन के लिए पवित्र स्थल की यात्रा के लिए आते हैं माना जाता है कि भगवान शिव की कृपा इस मंदिर और यहां आने वाले भक्तों पर बनी रहती है। 


कहा जाता है कि यह पवित्र महाभारत के पांडवों द्वारा बनाया गया था बाद में आठवीं शताब्दी ईस्वी में आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा इसका पुनर्निर्माण करवाया गया माना जाता है कि जो भक्त केदारनाथ मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं उन्हें भैरू बाबा के मंदिर के दर्शन जरूर करने  चाहिए इससे बाबा प्रसन्न होते हैं। 


केदारनाथ मंदिर की रक्षा भैरवनाथ जी द्वारा की जाती है ऐसी मान्यता है उन्हें मंदिर का संरक्षक भी माना जाता है भेरो नाथ का मंदिर केदारनाथ मंदिर के पास स्थित है  वे   भगवान शिव का उग्र अवतार माने जाते हैं केदारनाथ मंदिर 6 फ़ीट ऊँचे चबूतरे पर बनाया गया है इससे बाहरी प्रांगण में नन्दी  वाहन के रूप में विराजमान है इसकी दीवारें करीब 12 फुट की है और यह मंदिर मजबूत बनाया गया है और यह बात आश्चर्य में डाल देती है की इतने  भारी पत्थरों को इतनी ऊंचाई पर किस तरह से मंदिर का निर्माण किया गया होगा। 


बाबा केदारनाथ का यह मंदिर का मतुहेरी शैली में बना है वहीं इस मंदिर की छत  लकड़ी की बनी हुई है और चोटी पर सोने का कलश रखा हुआ है इस मंदिर को लेकर कई तरह की मान्यताये प्रचलित है माना जाता है कि इसी स्थान पर पांडवो ने  भगवान शिव के मंदिर का निर्माण करवाया था कहा जाता है कि इसके बाद मंदिर का निर्माण आदि गुरु शंकराचार्य ने 10वीं सदी में करवाया। 


इसमें भगवान शिव और माता पार्वती स्थान के बारे में कहते हैं यह चेतना ही प्राचीन है जितना कि स्वयं ,मैंने इसी स्थान पर सृष्टि की रचना के लिए ब्रह्मा के रूप में परम ब्रह्म को प्राप्त किया तब से ही यह स्थान मेरा चिर परिचित आवास है मान्यता है कि केदारनाथ में जो तीर्थयात्री आते हैं उन्हें स्वर्ग की प्राप्ति होती है और वे सभी अपने पापों से मुक्त हो जाते हैं  . 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2KjcPGX
केदारनाथ मंदिर जा रहे है तो भेरू बाबा के दर्शन करना ना भूले ,करते है भोले के मंदिर की रक्षा ,यहां जाने पूरी कहानी केदारनाथ मंदिर जा रहे है तो भेरू बाबा के दर्शन करना ना भूले ,करते है भोले के मंदिर की रक्षा ,यहां जाने पूरी कहानी Reviewed by N on December 18, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.