पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ चल रहे गतिरोध के बीच भारत ने पड़ोसी मुल्क को घेर रखा है।

भारत ने स्पेशल फोर्सेज ,इंजीनियरिंग कोर , एयर डिफेंस ,तोप ,टेंक , स्ट्राइक कोर और 14वीं कोर के तैनात कर रखा है इसके जरिए भारत चीन पर नकेल कसने की पूरी तैयारी में हैं आज हम आपको बताते हैं कि इन सब की क्या खासियत है।

14 वी कोर : 14 वी कोर की जिम्मेदारी है कि वह पूर्वी लद्दाख से सटे एलएसी की सुरक्षा करें14 वी कोर चीन सीमा के साथ ही कारगिल ,द्रास और बटालिक में पास पाकिस्तान से सटीएलएसी पर सियाचिन ग्लेशियर पर भी तैनात है ऐसे में इसको की एक पूरी डिविजन एलएसी की जिम्मेदारी संभालती है इसे त्रिशूल डिवीजन के नाम से भी जाना जाता है।

एक डिवीजन में करीब10,000 इन्फेंट्री यानी पैदल शनिवार आर्टली एयर डिफेंस और इंजीनियर ब्रिगेड आदि शामिल है एक डिवीजन को पूरी फोर्स कम से कम 20 हजार तक पहुंच पहुंच जाती है इसका मतलब यह हुआ कि शांति काल में भी 20000 सैनिक सीमा पर रहते हैं।
स्ट्राइक कोर :चीन के साथ सीमा पर हालात गंभीर होने के बाद भारतीय सेना ने अपनी स्ट्राइक और को तैनात कर दिया एक स्ट्राइक कोर में 40 -50,000 सैनिक होते हैं एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां स्ट्राइक कोर को दो डिविजंस को तैनात किया गया है करीब 25 से 30,000 सैनिक और ज्यादा सैनिक तैनात किए गए हैं।

पिछले 6 साल से सेना की पूरी टैंक ब्रिगेड लद्दाख में तैनात है बताया गया है कि चुशूल और डैम चौक सरीखे लाखों में t 72 और t 90 मुस्तैद है इसके साथ ही यहां स्ट्राइक कोर की आर्मी ब्रिगेड को भी तैनात किया गया है एलएसी पर भारतीय सेना ने तोप तैनात कर रखा है सेना ने बोफोर्स m774 हॉवित्जर मीडियम और फील्ड गन्स को तैनात कर रखा है।
हवाई सुरक्षा: भारतीय सेना ने स्वदेशी मिसाइल सिस्टम से लेकर रूसी इग्ला मिसाइल सिस्टम तैयार कर रखा है।

सेना की इंजीनियर कोर :इंजीनियरिंग कोर की मदद से सेना नदी नालो पर पुल बनाती है ऐसी किसी भी जरूरत के लिए एक और एलएसी पर तैनात हैं।

एलएसी पर पैरा एसएफ और स्पेशल फ्रंटियर फोर्स के कमांडो तैनात हैं हाल ही में चीन के सैनिकों को एसएफ तगड़ा झटका दिया था।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Z2FoN0
एलएसी पर चीन को टक्कर देने के लिए भारतीय सेना ने की ये जबरदस्त तैयारी
Reviewed by N
on
September 03, 2020
Rating:
No comments: