भारत और चीन के बीच काफी समय से सीमा विवाद चल रहा है।

इस बीच केंद्र सरकार ने चीन को बड़ा झटका दिया है सरकार ने 118चीनी एप्स को बैन कर दिया है इनमें पब्जी भी शामिल है इस बैन के बाद पब्जी खेलने वाले कुनबे में बड़ी निराशा है बेन लगने के बाद लोग दुखी और मांग कर रहे हैं कि पब्जी का विकल्प भी कुछ होना चाहिए कहा जा रहा है की कोई देसी गेम बनाया जाना चाहिए तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही बैटल रॉयल गेम के बारे में बता रहे हैं जो आप की पब्जी की कमी पूरी कर सकते है।

1 फोर्टनाइट :फोर्टनाइट को लेकर कुछ समय से काफी कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है अमेरिका में इसे एप्पल और गूगल ने अपने स्टोर से हटा दिया है हालांकि रेवेन्यू शेयर को लेकर इसे हटाया गया है लेकिन यह अभी भी थर्ड पार्टी प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और खेला जा सकता है यह प्ब्जी जैसा ही गेम है लेकिन खेलने का तरीका अलग है इसे कंप्यूटर पर खेला जा सकता है।

2 कॉल ऑफ ड्यूटी :यह गेम पिछले साल अक्टूबर में लांच हुआ था और जब से लांच हुआ तब से पब्जी को टक्कर दे रहा है कॉल ऑफ ड्यूटी को जून 2020 तक 250 मिलियन डाउनलोड के साथ 327 मिलियन डॉलर की कमाई की थी पबजी मोबाइल की तरह यहां भी 100 खिलाडी बंदूकों के साथ एक परिचित युद्ध में के मैदान में कूदते हैं।

3 बैटललैंड्स रॉयल्स :इस ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम में एक साथ 32 प्लेयर हिस्सा ले सकते हैं यह पब्जी जितना बड़ा तो नहीं है इसलिए कम समय में आप यह गेम पूरा कर सकते हैं इसके लिए आपको हाई स्पेसिफिकेशंस वाले फोन की भी जरूरत नहीं होती।
4 ब्लैक सर्वाइवल :इस खेल में 20 मिनट तक जिंदा रहने के लिए लड़ाई लड़नी होती है जिसमें 10 खिलाड़ी एक द्वीप पर उतरते हैं और जीवित रहने के लिए लड़ते हैं जिसको 22 क्षेत्रों में विभाजित किया गया है पबजी की कमी पूरा करने के लिए ये गेम अच्छा विकल्प हो सकता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
इस बीच केंद्र सरकार ने चीन को बड़ा झटका दिया है सरकार ने 118चीनी एप्स को बैन कर दिया है इनमें पब्जी भी शामिल है इस बैन के बाद पब्जी खेलने वाले कुनबे में बड़ी निराशा है बेन लगने के बाद लोग दुखी और मांग कर रहे हैं कि पब्जी का विकल्प भी कुछ होना चाहिए कहा जा रहा है की कोई देसी गेम बनाया जाना चाहिए तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही बैटल रॉयल गेम के बारे में बता रहे हैं जो आप की पब्जी की कमी पूरी कर सकते है।

1 फोर्टनाइट :फोर्टनाइट को लेकर कुछ समय से काफी कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है अमेरिका में इसे एप्पल और गूगल ने अपने स्टोर से हटा दिया है हालांकि रेवेन्यू शेयर को लेकर इसे हटाया गया है लेकिन यह अभी भी थर्ड पार्टी प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और खेला जा सकता है यह प्ब्जी जैसा ही गेम है लेकिन खेलने का तरीका अलग है इसे कंप्यूटर पर खेला जा सकता है।

2 कॉल ऑफ ड्यूटी :यह गेम पिछले साल अक्टूबर में लांच हुआ था और जब से लांच हुआ तब से पब्जी को टक्कर दे रहा है कॉल ऑफ ड्यूटी को जून 2020 तक 250 मिलियन डाउनलोड के साथ 327 मिलियन डॉलर की कमाई की थी पबजी मोबाइल की तरह यहां भी 100 खिलाडी बंदूकों के साथ एक परिचित युद्ध में के मैदान में कूदते हैं।

3 बैटललैंड्स रॉयल्स :इस ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम में एक साथ 32 प्लेयर हिस्सा ले सकते हैं यह पब्जी जितना बड़ा तो नहीं है इसलिए कम समय में आप यह गेम पूरा कर सकते हैं इसके लिए आपको हाई स्पेसिफिकेशंस वाले फोन की भी जरूरत नहीं होती।
4 ब्लैक सर्वाइवल :इस खेल में 20 मिनट तक जिंदा रहने के लिए लड़ाई लड़नी होती है जिसमें 10 खिलाड़ी एक द्वीप पर उतरते हैं और जीवित रहने के लिए लड़ते हैं जिसको 22 क्षेत्रों में विभाजित किया गया है पबजी की कमी पूरा करने के लिए ये गेम अच्छा विकल्प हो सकता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Dqhzaa
पबजी गेम चला गया तो क्या ये है उसके देसी विकल्प
Reviewed by N
on
September 04, 2020
Rating:
No comments: