पहली फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिल चूका है इन बॉलीवुड सितारों को,अब हो चुके है गुमनाम

बॉलीवुड में कई सितारों का शानदार तरिके से डेब्यू होता है उनकी पहली ही फिल्म से वो सबके चहेते बन जाते है लेकिन कई सितारे ऐसे है जिनका डेब्यू काफी शानदार रहा। 


लेकिन अब वो फिल्म इंडस्ट्री के आसपास भी नजर  नहीं आते है आज हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताते है जिनका पहली ही फिल्म में अवार्ड मिला था लेकिन अब वो फिल्मो दुनिया से दूर रहे है। 


1 चंद्रचूड़ सिंह :माचिस’ जैसी बेहतरी फिल्‍म से शुरुआत करने वाले राजघराने के चंद्रचूड़ सिंह का फिल्‍मी करियर अब लगभग खत्‍म हो गया है वः लम्बे समय से पर्दे से गायब है उन्हें 1996 में रिलीज 'माचिस'के लिए उन्हें डेब्यू अवार्ड मिला था। 


2 ममता कुलकर्णी :ममता कुलकर्णी ने 1994 में 'आशिक आवारा 'से डेब्यू किया था ममता को इस फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के लिए चुना लेकिन फिल्मो से इस समय वो दूरी बनाये हुए है। 


3 महिमा चौधरी :शाहरुख खान के साथ 'परदेश'फिल्म से महिमा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू अवार्ड मिला था लेकिन आज फिल्म इंडस्ट्री से काफी दूर है। 


4 उदय चोपड़ा :उदय चोपड़ा ने  ‘मोहब्‍बतें’फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था उन्होंने  आईफा में बेस्‍ट डेब्‍यू का अवॉर्ड भी जीता था लेकिन उनका फ़िल्मी सफर अधिक नहीं चला और वो भी गायब हो गए। 

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/34QhKa3
पहली फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिल चूका है इन बॉलीवुड सितारों को,अब हो चुके है गुमनाम पहली फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिल चूका है इन बॉलीवुड सितारों को,अब हो चुके है गुमनाम Reviewed by N on September 01, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.