गाँधी जयंती स्पेशल : क्या कारन था की गाँधी भक्त नाथूराम गोडसे ने गाँधी के सीने में मारी तीन गोलियाँ

महात्मा गाँधी की हत्या नाथूराम गोडसे ने छाती पर तीन गोलिया मारकर कर दी थी। 


और महात्मा गाँधी की हत्या के जुर्म में नाथूराम गोडसे को 15 नवम्बर 1949 को फांसी की सजा दी गयी थी आज हम आपको महात्मा गाँधी के हत्यारे की कुछ अनसुनी बाते जताते है। 


नाथूराम गोडसे का जन्म  19 मई 1910 को महाराष्ट्र के पुणे के पास बारामती में हुआ था गोडसे कटटर हिन्दू राष्ट्रवादी था ब्राह्मण परिवार में जन्मे गोडसे ने हाई स्कूल की पढाई बीच में छोड़ दी थी नाथूराम गोडसे ने कई बार महात्मा गाँधी की हत्या का प्रयास किया था। 


गाँधी जी की हत्या गोडसे ने दिल्ली के बिड़ला भवन में की थी बिड़ला भवन में रोज गाँधी जी प्राथर्ना किया करते थे 30 जनवरी 1948 की शाम नाथूराम गोडसे बापू के पैर छूने बहाने झुका और फिर बैरेटा पिस्तौल से तीन गोलियां दाग कर उनकी हत्या कर दी। 


1 नाथूराम गोडसे को पैदा होते वक्त नथ पहनाई गयी थी और इसी वजह से उनका नाम नाथू राम पड़ा हालाँकि बाद में ये नथ वापस निकाल ली गयी। 


2 नाथूराम गोडसे ने अपना खुद का अखबार निकला था जिसका नाम  'हिंदू राष्ट्र' था। 


3 नाथूराम गोडसे को बकौल, डोमिनिक लॉपियर और लैरी कॉलिन्स, पेरी मेसन की जासूसी कथाएं पढ़ने और बहादुरी के कारनामों पर आधारित फिल्में देखने का शौक था। 


4 महात्मा गाँधी पहले नाथूराम गोडसे के आदर्श थे नाथूराम गोडसे को पहली बार महात्मा गाँधी के सत्याग्रह आंदोलन के सिलसिले में जेल जाना पड़ा था। 


5 देश के बंटवारे के बाद नाथूराम गोडसे के मनमे गाँधी जी के प्रति कटुता बढ़ गयी और  फिर वह 1937 में वीर सावरकर से जुड़ा और उन्हें अपना गुरु मान लिया। 


 6 नाथूराम गोडसे का मानना था कि भारत के विभाजन और उस समय हुई साम्प्रदायिक हिंसा में लाखों हिन्‍दुओं की हत्या के लिए महात्मा गांधी जिम्मेदार थे। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3czIm0Y
गाँधी जयंती स्पेशल : क्या कारन था की गाँधी भक्त नाथूराम गोडसे ने गाँधी के सीने में मारी तीन गोलियाँ गाँधी जयंती स्पेशल : क्या कारन था की गाँधी भक्त नाथूराम गोडसे ने गाँधी के सीने में मारी तीन गोलियाँ Reviewed by N on September 27, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.