आधी रात फारेस्ट गार्ड के सामने आया बब्बर शेर लेकिन शख्स ने जाने शेर ऐसा क्या कहा की हट गया रास्ते से ,यहां देखे वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर एक शेर का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाएगा।

एक फॉरेस्ट गार्ड आधी रात अपने घर जा रहा था तभी उसके सामने एक शेरा आ गया वह बीच सड़क पर बैठा था और उसकी तरफ देख रहा था फॉरेस्ट गार्ड ने उसे भगाने के लिए ऐसी आवाज निकाली कि वह सुनकर ही जंगल की तरफ निकल गया सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर डॉ अंशुमन ने पोस्ट किया है वीडियो में आप देख सकते हैं कि घने अंधेरे में फॉरेस्ट गार्ड सड़क से बाइक से गुजर रहा होता है तभी उसको बीच सड़क पर बैठा हुआ दिख जाता है फॉरेस्ट ऑफिसर से कुछ कहता है और फिर आवाज निकालने लगता है जिसको सुनकर शेर उसको रास्ता देता है और जंगल की ओर निकल जाता है।

अंशुमन वीडियो शेयर करते हुए लिखाकी 'शख्स शेर से कहता है कि मैं पूरा दिन तेरी सर्विस में रहता हूं अब मुझे घर जाने दो शेर उसे जाने देता है' इस वीडियो में व्यक्ति गुजराती भाषा में बात करता हुआ दिख रहा है इस वीडियो को उन्होंने 5 अक्टूबर को शेयर किया इसे अब तक 4000 व्यूज मिल चुके हैं और 3 से ज्यादा लाइक्स और 30 से ज्यादा रिट्वीट्स हो चुके हैं।

इस वीडियो के बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और बताया कि यह वीडियो गुजरात के गिर का है उन्होंने आगे बताया कि शेर और फॉरेस्ट गार्ड का रिलेशन क्या होता है' उन्होंने लिखा जैसा हिंदी गाना है एक एहसास है इसे रूह से महसूस करो'।
My lion hearted staff pleads (in Gujarati) that I am there full day in your service so now please let me go and the King gracefully agrees. #wildlifeweek2020 @DCFGirEastDhari @ParveenKaswan @CCF_Wildlife @Alok_brahmbhatt @susantananda3 @aditiraval 📹: Guard Mahesh Sondarva pic.twitter.com/4xVqyduUuQ— Dr. Anshuman (@forestwala) October 5, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2SC0CgQ
आधी रात फारेस्ट गार्ड के सामने आया बब्बर शेर लेकिन शख्स ने जाने शेर ऐसा क्या कहा की हट गया रास्ते से ,यहां देखे वायरल वीडियो
Reviewed by N
on
October 07, 2020
Rating:
No comments: