इसरो अब दूसरे तरिके से करेगा सेटेलाइट का नामकरण ,यहां जाने

भारतीय अनुसार अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने अपने अर्थ ऑब्जर्वेशन सेटेलाइट के नामकरण का नया तरीका अपनाया है। 


अब ऐसे सैटेलाइट का नाम एस से शुरू होगा इसके आगे गिनती के आधार पर सेटेलाइट की पहचान होगी नामकरण के नए तरीके के अनुसार इसरो  के रडार पर इमेजिंग सेटेलाइट रिसेट टू बीआर 2 का नाम अब  eos 01 होगा इस सैटेलाइट को 7 नवंबर को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लांच किया जाएगा इसके साथ अन्य देशों के 9 सैटेलाइट की भी लॉन्चिंग होनी है। 


 यह 2020 में इसरो की पहली लॉन्चिंग होंगी इसरो ने बताया कि यहeos 01 कृषि वानिकी और  आपदा प्रबंधन के कार्यों में मदद मिलेगी सिंथेटिक अपर्चर  रडार  से लैस इमेजिंग  सेटेलाइट हर मौसम में तस्वीर लेने में सक्षम है यह दिन रात में तस्वीरें ले सकता है और इससे कई गतिविधियों पर नजर रखने में मदद मिलेगी। 


इस बार, इसरो पीएसएलवी रॉकेट के डीएल वैरिएंट का उपयोग करेगा जिसमें दो स्ट्रैप-ऑन बूस्टर मोटर्स लगें होंगे इससे पहले इस रॉकेट वैरीअंट को पहली बार 24 जनवरी 2019 को microsat-r सेटेलाइट में इस्तेमाल किया गया था। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/37Rnzpt
इसरो अब दूसरे तरिके से करेगा सेटेलाइट का नामकरण ,यहां जाने इसरो अब दूसरे तरिके से करेगा सेटेलाइट का नामकरण ,यहां जाने Reviewed by N on October 29, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.