कोरोना वायरस बीमारी से जूझते हुए हमें 10 महीने हो चुके हैं लेकिन अभी भी इस खतरनाक बीमारी से छुटकारा पाने का कोई इलाज नहीं मिला है।
शुरुआत में सांस से जुड़े लक्षणों की वजह सेनिमोनिया की तरह की बीमारी माना जाता था लेकिन अब साफ हो चुका है कि कोरोना शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकता है कोरोना वायरस आमतौर पर खांसी ,बुखार और कमजोरी के साथ शुरू होती है लेकिन हर मामले में ऐसा नहीं होता है कई लोग कोरोना के अलग तरह के लक्षणों को महसूस करते हैं जैसे भयानक सिर दर्द या सूंघने और स्वाद की शक्ति का चला जाना यह संकेत इस तथ्य की ओर इशारा करते हैं कि कोरोना सिर्फ सांस संबंधी बीमारी नहीं है जैसे किसी शुरुआत में समझा गया था।
कुछ मरीजों में कोरोना पूरी तंत्रिका तंत्र यानी नर्वस सिस्टम पर हमला करता है एनरोलस ऑफ न्यूरोलॉजी में हाल ही में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार ऐसे रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो सूखी खांसी ,गले में खराश या बुखार जैसे कोरोना वायरस के आम लक्षणों की जगह सिर दर्द ,चक्कर आना ,स्ट्रोक और सतर्कता में कमी जैसे न्यूरोलॉजिक लक्ष्मण का अनुभव कर रहे हैं।
अध्ययन के शोधकर्ताओं के अनुसार रोगियों ने गंध और स्वाद की शक्ति ,ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई और दौरे सहित अन्य न्यूरोलॉजिका संकेतों का उल्लेख किए हैं अध्ययन का संचालन करने के लिए कोरोना के शुरुआती आम लक्षणों से पहले उभर रहे न्यूरोलॉजिकल संकेतों को समझने के लिए शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस की 19 मरीजों का विश्लेषण किया।
शोध के प्रमुख ऑथर, इगोर कोरालनिक, का मानना है कि चिकित्सकों के साथ आम जनता को भी इसके बारे में पता होना जरूरी है कि कोरोना वायरस संक्रमण या सांस की समस्या जैसे मामलों के अलावा न्यूरोलॉजिकल लक्षणों के साथ भी शुरू हो सकता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3da8xvo
ये है कोरोना के खांसी-बुखार से पहले दिखने वाले न्यूरोलॉजिकल लक्षण
Reviewed by N
on
October 09, 2020
Rating:

No comments: