उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने एक कार को चोरी करके ओएलएक्स पर 12 बार बेच दिया।
हालांकि फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद पुलिस ने मनोत्तम त्यागी उर्फ़ मनु त्यागी नामक इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है दरअसल नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी मूल रूप से ग्राम देहरी गुर्जर थाना आदमपुर जिला अमरोहा का रहने वाला है उसके पास फर्जी नंबर प्लेट लगी वैगनआर ,दो मोबाइल ,फर्जी पैन कार्ड ,आधार कार्ड और ₹10000 नगद बरामद हुए हैं आरोपी कार बेचने के लिए ओ एल एक्स पर विज्ञापन डालता था इसके बाद वह कार बेच देता था कार की डुप्लीकेट चाबी अपने पास रख लेता था और कार में जीपीएस लगा देता था कार बेचने के बाद ही वह जीपीएस और डुप्लीकेट चाबी के माध्यम से कार उठा लेता था तथा इसके बाद फिर से ओएलएक्स पर विज्ञापन डाल कर भेजा था।
इस तरह से उसने कार को 12 बार बेचा और चुरा लिया जानकारी के मुताबिक आरोपी अगस्त में जमानत पर उत्तराखंड जेल से बाहर आया था वह भी धोखाधड़ी के मामले में जेल गया था उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई मुकदमे दर्ज है सेक्टर 39 कोतवाली क्षेत्र में हत्या और डकैती का भी केस दर्ज है।
इस मामले में आरोपी मनु त्यागी के फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब एक अन्य शख्स जीते यादव ने मामला दर्ज करवाया उन्होंने पुलिस को बताया कि 2 महीने पहले आरोपी मनु ने 2 . 7लाख रुपय में एक स्विफ्ट बेचीं थी लेकिन कार उनके नाम ट्रांसफर नहीं की थी इस दौरान उसने अपनी कार को बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाल दिया फर्जीवाड़े की आशंका पर उसने सेक्टर 24 कोतवाली में मामला दर्ज कराया इसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2GaFKuE
OMG :शख्स ने एक ही कार को बेच डाला OLX पर 12 बार ,यहां जाने कैसे लगाता था तिकड़म
Reviewed by N
on
October 30, 2020
Rating:

No comments: