fossil gen 6 स्मार्टवॉच 2021लॉन्च हो गयी है इस वाच को अलग अलग स्टाइल और साइज में पेश किया गया है इसमें माइकल ब्रांडेड वेरिएंट भी मौजूद है इस ये रेंज की वाच पुराने os 2 सॉफ्टवेयर पर चलती है लेकिन कंपनी ने os 3 अपडेट देने की बात कही है
नई foosil gen रेंज की शुरूआती प्राइस लगभग 21,900 रूपये है स्टेलनेस स्टील मोडल की प्राइस लगभग 23,300 रूपये है इस वाच को ब्राउन लेदर ,ग्रीयं केमो ग्रासग्रेन और गोल्ड कलर के ऑप्शन में लॉन्च की गयी है लेकिन अभी ये बाकि बाजारों में कब लॉन्च होगी इसकी कोई जानकारी नहीं है
fossil gen 6 स्पेसिफिकेशन में ये सर्कुलर डायल 42mm और 44mm डायल साइज मौजूद है इसमें1.28 इंच पिक्सल कलर amoled टचस्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है इस वाच में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 4100+प्रोसेसर दिया गया है
इस वाच में spo2 सेंसर दिया गया है इसमें हार्ट रेट मॉनिटर भी मौजूद है इसमें लाइनअप में गूगल असिस्टेंट का स्पोर्ट दिया गया है कनेक्टिविटी के लिए कई स्पोर्ट दिए गए है इसमें कलेंडर और नोटिफिकेशन जैसी कई स्पोर्ट दिए गए है
इस वाच में स्पीकरफोन और माइक का स्पोर्ट मौजूद है कनेक्टिविटी के वाच में ब्लूटूथ v5 का स्पोर्ट मौजूद है वाच को 30 मिनट में 80% चार्ज कर सकते है फूल चार्ज होने के बाद 24 घंटे से ज्यादा चला सकते है
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3BwNDSq
fossil gen 6 स्मार्टवॉच रेज ब्लड ऑक्सीजन सेंसर के साथ लॉन्च ,जानिए इसके फीचर और प्राइस के बारे में
Reviewed by N
on
September 01, 2021
Rating:
No comments: