चीनी फोन को मात देने के लिए है तैयार है ये इंडियन फोन ,यहां देखे इसके शानदार फीचर्स

चीनी मोबाइल की जगह देसी मोबाइल फोन को खरीदने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाये। 


 देसी कंपनी माइक्रोमैक्स आगामी 3 नवंबर को दो साल बाद अपने IN सीरीज के दो स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है मेक इन इंडिया इन फोंस का फर्स्ट लुक भी कंपनी ने जारी कर दिया है इनके फीचर्स पहले से टीजर  किये जा रहे थे माइक्रोमैक्स के को फाउंडर राहुल शर्मा ने फोन का फर्स्ट लुक जारी करते हुए  यह तो नहीं बताया कि कंपनी कितने डिवाइसेज को लॉन्च करेगी या फिर उनके नाम क्या होंगे। 


लेकिन लीक्स  की माने तो फिर कंपनीMicromax In 1 और Micromax In 1A को लॉन्च करने जा रही है कंपनी ने फोन का टीजर लॉन्च करते वक्त एक टैग लाइन दी थी 'आओ करें चीनी कम' गौरतलब है कि चीनी कंपनियों के आगमन के बाद माइक्रोमैक्स की बुरी तरह से परभावित हो गई थी एक बार फिर से काफी उत्साहित है और मान रही है कि लोग एक बार फिर से आप उनको हाथों-हाथ खरीदने लगेंगे। 


चीनी कंपनियों को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है माइक्रोमैक्स के इस सम्राटफोन 6 . 5 इंच एचडी प्लस डिस्पले के साथ मीडियाटेक हेलियो जी 35 चिपसेट हो सकता है इसके अलावा, 3GB रैम और 2GB रैम वेरिएंट के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की भी चर्चा है इसके अलावा है फोन में 5000 एमएच की बैटरी भी हो सकती है। 


2GB वेरिएंट में 13mp ऑटो एमपी कैमरे के साथ गूगल रीयर कैमरा सेटअप होने की चर्चा है और फ्रंट में 8 एमपी का सेल्फी कैमरा हो सकता है दूसरी ओर 3GB वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें 13 एमपी प्रायमरी कैमरा 5 एमपी सेकेंडरी कैमरा 2mp सेंसर है इस वेरिएंट में फ्रंट में 13mp का सेल्फी कम कैमरा हो सकता है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3kUVIsc
चीनी फोन को मात देने के लिए है तैयार है ये इंडियन फोन ,यहां देखे इसके शानदार फीचर्स चीनी फोन को मात देने के लिए है तैयार है ये इंडियन फोन ,यहां देखे इसके शानदार फीचर्स Reviewed by N on November 02, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.