हवाई यात्रा से ज्यादा इन जगहों पर है कोरोना का अधिक खतरा ,यहां जाने एयरलाइंस के लिए क्या कहता है शोध

कोरना काल में लोग सबसे ज्यादा खौफ हवाई यात्रा करने को लेकर है। 


इन दिनों बिना किसी अर्जेंट काम के ट्रेन ,फ्लाइट और बसों की यात्रा से बचाव करते हैं इसी बीच रिपोर्ट आई है कि जिस में हवाई यात्रा से ज्यादा खतरनाक बाहर का खाना और किराने की खरीदारी को बताया गया है हाल ही में हुए अध्ययन में बताया गया है कि इंसानों के लिए कोरोना महामारी के दौरान बाहर भोजन करना और किराने के सामान खरीदना हवाई यात्रा से ज्यादा जोखिम भरा हो सकता है। 



हावर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ द्वारा किए गए अध्ययन के मुताबिक कोरोना के संक्रमण का  खतरा एयरक्राफ्ट  में यात्रा करने से कहीं अधिक तो ग्रॉसरी शॉपिंग या बाहर जाकर खाने में है आपको बता देंगे अमेरिकी वैज्ञानिकों एयरलाइंस हवाई अड्डा और विमान निर्माताओं के शोध में बताया गया है कि उच्च दक्षता वाले पार्टिकुलेट एयर फिल्टर से बने विमानों में वेंटिलेशन प्रणाली के जरिए स्वच्छ और ताजी हवा की सप्लाई होती है यह 99% से अधिक वह कण फिल्टर हो जाते हैं जो कोरोना संक्रमण का कारण बन सकते हैं। 


हालांकि अमेरिका में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के अर्नोल्ड आई बार्नेट सहित कई शोधकर्ताओं ने कहा है कि HEPA फिल्टर, विमानों में प्रभावी ढंग से काम नहीं कर सकते हैं जैसा की रिपोर्ट से पता चला है स्वास्थ्य और सुरक्षा की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित सांख्यिकी के प्रोफेसर बार्नेट ने बताया है  'HEPA फिल्टर काफी अच्छे हैं, लेकिन अमेरिकी एयरलाइनों के सुझाव के अनुसार प्रभावी नहीं हैं और इनफील्ड के बावजूद संक्रमण के कई उदाहरण देखने को मिल रहे हैं जैसा कि रिपोर्ट में दावा किया गया है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3jUvlkF
हवाई यात्रा से ज्यादा इन जगहों पर है कोरोना का अधिक खतरा ,यहां जाने एयरलाइंस के लिए क्या कहता है शोध हवाई यात्रा से ज्यादा इन जगहों पर है कोरोना का अधिक खतरा ,यहां जाने एयरलाइंस के लिए क्या कहता है शोध Reviewed by N on November 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.