ज्योतिष ने की भविष्यवाणी की अमेरिका में बनेगी किसकी सरकार तो आनंद महिंद्रा बोले अगर इसकी भविष्यवाणी सही होगयी तो हो जायेगा ये काम
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मंगलवार रात शुरू हुई मतगणना में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों जो बाइडेन रिपब्लिकन उम्मीदवार है और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जोरदार टक्कर चल रही है।
लेकिन एक ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की है कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनेंगे सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हो रही है बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने आज तो फिर ट्विटर पर ज्योतिषी की भविष्यवाणी को शेयर किया और गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने ज्योतिष का नाम छुपा दिया था।
अपने पूर्वानुमान में ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की कि डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति का पद बरकरार रखेंगे उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के आगे श्री भी जोड़ा उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी टक्कर देंगे।
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर भविष्यवाणी को शेयर किया वोटों की गिनती के दौरान भी डोनाल्ड ट्रंप ने जीत का दावा किया है आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा यहज्योतिषी पिछले सप्ताह भविष्यवाणी कर चुके हैं राष्ट्रपति ट्रंप कापद बरकरार रहता है तो यह ज्योतिषी काफी लोकप्रिय हो जायेंगे।
आनंद महिंद्रा ने इसे 4 नवंबर की दोपहर में शेयर किया था जिसे अब तक 3 से ज्यादा लाइक हो चुके हैं और 350 से ज्यादा रिट्वीट भी हो चुके हैं।
This astrologer’s forecast was doing the messaging circuit last week. (Have concealed the name & address for the sake of privacy) If President Trump retains office, this astrologer will be rather popular, to put it mildly. 😊 pic.twitter.com/m2H4jFRBQ3
— anand mahindra (@anandmahindra) November 4, 2020
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3kYWyUP
ज्योतिष ने की भविष्यवाणी की अमेरिका में बनेगी किसकी सरकार तो आनंद महिंद्रा बोले अगर इसकी भविष्यवाणी सही होगयी तो हो जायेगा ये काम
Reviewed by N
on
November 05, 2020
Rating:

No comments: