OMG : ऑटोमेटिक कैमरे ने फुटबॉल के मैच में रेफरी के बिना बाल के वाले सिर को समझ लिया फुटबॉल ,फिर हुआ ये ,यहां देखे वायरल वीडियो
स्कॉटलैंड में एक फुटबॉल मैच को एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरे ने बर्बाद कर दिया।
कैमरे ने रेफरी के बिना बाल के सिर को फुटबॉल समझ लिया और और कैमरा उनके इर्द-गिर्द घूमने लगा सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है फैंस ने ट्विटर के जरिए अपना गुस्सा दिखाया है एक रिपोर्ट के अनुसार इनवर्नेस कैलेडोनियन थिसलने शनिवार को Ayr Unitedके साथ मुकाबला खेला एक कैमरामैन को नियुक्त करने के बजाय टी मेक ऐ आईपावर्ड कैमरा पर भरोसा करती है जिसका अनुसरण करने के लिए प्रोग्राम किया जाता है।
ऑटोमेटिक कैमरा की घोषणा महीने की शुरुआत की थी और सबसे शानदार बताया था उन्होंने कहा कि स्टेडियम मेंपिक्सेलोट लोड कैमरा इंस्टॉल किए जाएंगे यह कैमरा बॉल को ट्रेक से चलेगा बॉल जहां जाएगी यह कैमरा वहीं की चीज दिखाएगा चैंपियनशिप के हर मैच में से इसका इस्तेमाल किया जाएगा।
दुर्भाग्य से योजना गड़बड़ हो गई जब कैमरे ने शनिवार के मैच के दौरान रेफरी के बिना बाल के सिर को फुटबॉल समझ लिया और उन्हीं की तरफ घूमता दिखा कमरे कैमरे की गड़बड़ी से कई दर्शक घबरा गए और इसकी शिकायत करने के लिए सोशल मीडिया पर गए।
कोरोना वायरस माहवारी के दौरान मैच हुआ था इसलिए स्टेडियम खाली था और प्रशंशक टीवी पर मैच देख रहे थे कई लोगों ने शिकायत की कि वे अपनी टीम के लक्षणों से चूक गए क्योंकि कैमरा गंजे सिर को गेंद समझ रहा था।
Inverness Caledonian Thistle don’t employ a cameraman as their camera is programmed to follow the ball throughout the match. The commentator had to apologise today as the camera kept on mistaking the ball for the linesman’s head... pic.twitter.com/LeKsc2bEj7
— Tom Cox (@seagull81) October 24, 2020
.इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/36dFcgP
OMG : ऑटोमेटिक कैमरे ने फुटबॉल के मैच में रेफरी के बिना बाल के वाले सिर को समझ लिया फुटबॉल ,फिर हुआ ये ,यहां देखे वायरल वीडियो
Reviewed by N
on
November 03, 2020
Rating:

No comments: