एक भिखारी दाढ़ी -बाल कटवाकर बना इतना हेंडसम की देखता रह गया हर कोई ,10 साल बाद परिवार को हुयी पहचान

ब्राजील में एक खोए हुए आदमी उनके परिवार को फिर से मिल गया जब उसकी तस्वीर ऑनलाइन हुई सोशल मीडिया की पावर को दर्शाने वाली यह घटना में।  



  जोआओ कोएल्हो गुइमारेस एक दशक तक सड़कों पर रहने के बाद अपनी मां और बहन से मिले उनके परिवार ने मान लिया था कि वह मर चुका है लेकिन उनकी पहचान तब हुई जब उनकी तस्वीर इंस्टाग्राम एलेसांद्रो लोबो  नाम के व्यवसायी द्वारा शेयर की गई जो युनिलेड  के अनुसार मेंस फैशन स्टोर और बार्बर  सर्विस के मालिक हैं यह घटना तब हुई जब  लोबो  नेगुइमारेस  से पूछा कि क्या वह भूखा  है और उसे भोजन दिया गुईमाराइस ने भोजन की पेशकश को ठुकरा दिया उन्होंने अपनी ऊंची दाढ़ी को ट्रिम  करने का अनुरोध किया।

 एलसेंड्रो लोबो  ने एक कदम आगे बढ़कर उनकी दाढ़ी -बाल और मूछों को तैयार किया और उसको एक नए कपड़े भी भेंट किए गए लोबो  ने एक स्थानीय समाचार को बताया कि जब उन्हें हमने उसे अलग तरीके से हेल्प करने की सोची तो उसके लिए और सुंदरता का  दिन था  व्यवसायी ने परिवर्तन को कैप्चर करने के लिए पहले और बाद में तस्वीर ली और उन्हें इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो गई इस तश्वीर को  कोएल्हो गुइमारेस परिवार ने देखा और उन्होंने अपने बेटे को पहचान लिया और उनके बारे में कुछ भी नहीं सुना था उन्होंने मान लिया था कि वह मर चुका है वायरल हुई तस्वीर नजर आया जिसके बाद उनको पता चला कि वह जीवित है और उनसे मिलने गोयनिया  शहर में गए लोबो  ने कहा कि है क्रिसमस का समय है और यह दिखाने का भी कि हम किसी के जीवन को बदल सकते हैं हमने कभी भी नहीं सोचा था कि इसका परिणाम यह होगा

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3pedvMr
एक भिखारी दाढ़ी -बाल कटवाकर बना इतना हेंडसम की देखता रह गया हर कोई ,10 साल बाद परिवार को हुयी पहचान एक भिखारी दाढ़ी -बाल कटवाकर बना इतना हेंडसम की देखता रह गया हर कोई ,10 साल बाद परिवार को हुयी पहचान Reviewed by N on December 22, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.