1 जनवरी से बदलने वाले है ये नियम अभी जान ले नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकशान

जल्दी ही 2020 खत्म होकर नए साल की शुरुआत होने वाली है। 


साल के साथ देश के कुछ नियम भी है जो बदलने वाले हैं जिनका सीधा असर आम आदमी पर पड़ने वाला है हम आपको बताते हैं कि 1 जनवरी से कौन से नियमों में बदलाव होगा जिससे आपको बाद में कोई नुकसान न उठाना पड़े। 


1 कॉन्टैक्टलेस कार्ड ट्रांजैक्शन: आरबीआई ने कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट्स की लिमिट दो हजार से बढ़ाकर ₹5000 कर दी है और वह  एक जनवरी 2021 से प्रभावी हो जाएगा डेबिट और क्रेडिट कार्ड से ₹5000 तक पेमेंट के लिए पिन नहीं डालना होगा। 


2 चेक पेमेंट सिस्टम :पॉजिटिव टाइम पे सिस्टम के तहत चेक के जरिए ₹50000 से ज्यादा पेमेंट पर कुछ जरूरी जानकारियों को दोबारा कंफर्म करना जरूरी होगा लेकिन यह अकाउंट होल्डर पर निर्भर करेगा कि वह इस सुविधा का लाभ उठाता है या नहीं चेक जारी करने वाले व्यक्ति यह जानकारी s.m.s. ,मोबाइल , इंटरनेट बैंकिंग ,एटीएम जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से दे सकता है। 


 3 फास्टैग  लगाना जरूरी :केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक जनवरी 2021  से सभी फोर व्हीलर पर फास्ट्रेक लगाना अनिवार्य कर दिया है बिना फास्टटेक के नेशनल हाईवे टोल पर चालको से दोगुनी  वसूली की जाएगी फिलहाल सभी टोल प्लाजा पर 80 परसेंट लाइनों को फास्टैग और 20 परसेंट लाइनों को कैश  में इस्तेमाल किया जा रहा है। 



4  जीएसटी रिटर्न के नियम बदले जाएंगे :आपको बता दें कि देश के छोटे कारोबारियों को  जीएसटी फाइल की सुविधा मिलेगी नए नियम के तहत जिन कार्यों कारोबारियों का टर्न ओवर  5 करोड से कम है उन्हें हर महीने  रिटर्न  दाखिल करने की जरूरत नहीं होगी और नया नियम लागू होने के बाद  टैक्सपेयर्स को केवल आठ रिटर्न भरने होंगेइनमें 4 जीएसटीआर 3बी और 4 GSTR 1 रिटर्न भरना होगा। 

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3rhAqZ1
1 जनवरी से बदलने वाले है ये नियम अभी जान ले नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकशान 1 जनवरी से बदलने वाले है ये नियम अभी जान ले नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकशान Reviewed by N on December 21, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.