सीएम शिवराज ने दी बदमाशों को चेतावनी ,बोले अभी टाइगर जिन्दा है

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने रंग में आ गए उन्होंने रविवार को बदमाशों को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि बदमाशों सावधान हो जाओ 'नहीं तो मामा तुम्हें धूल चटा देगा और मसल देगा। 


मुख्यमंत्री सीहोर के नसरुल्लागंज तहसील के आदिवासी बाहुल्य गांव भिलाई में वन अधिकार प्रमाण पत्र वितरण समूह को संबोधित कर रहे थे इस कार्यक्रम का आयोजन बारेला आदिवासी समाज द्वारा किया गया था इस मौके पर जिले के 1216 वनवासी आदिवासियों को वन भूमि के पट्टे वितरित किए गए सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने गरीब आदिवासियों को काफी परेशान किया लेकिन यह याद रखें की टाइगर अभी जिंदा है। 


उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को भी नसीहत दी की' सुन लो, कलेक्टर और कमिश्नर जब मामा सेवक है तो तुम भी सेवक ही हो इस दौरान होने फर्जी कंपनियों बनाने वालों पर भी तंज कसा कहा फर्जी कंपनियां आकर पैसे खा कर चली गई नाम साईं प्रसाद और निकले डाकू ,चिंता मत करो मैं सब की नीलामी के आर्डर दे दिए हैं गले में हाथ डाल कर गरीब का पैसा निकाल कर ले आऊंगा यह बेईमान जहां भी रहेंगे उन्हें उठाकर जेल में भिजवा दूंगा । 


आपको बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत सीएम के लाडूकई आने से हुई उन्होंने यहां छह करोड़ पचास लाख की लागत से बने शासकीय कॉलेज के नए भवन का  लोकार्पण किया इस मौके पर सीएम ने घोषणा भी की कि अगले सत्र से इस कॉलेज में बीएससी और बीकॉम की कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी इसके बाद सीएम भिलाई पहुंचे जहां उनका बारेला समाज के लोग और प्रदेश के नेताओं ने काफी अच्छा स्वागत किया आदिवासियों ने सीएम को तीर कमान भी दिए और सीएम ने यहां ढोल भीबजाए बच्चों के कार्यक्रम के बीच मंच से ही हाथ में तीर कमान लेकर नृत्य किया मंच से उतरकर आदिवासियों के बीच पहुंचे और उनके साथ मांदल भी बजाई। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3p9shnN
सीएम शिवराज ने दी बदमाशों को चेतावनी ,बोले अभी टाइगर जिन्दा है सीएम शिवराज ने दी बदमाशों को चेतावनी ,बोले अभी टाइगर जिन्दा है Reviewed by N on December 21, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.