2020 खत्म होने को है और 2021 की शुरुआत होने वाली है लेकिन 2020 में कोरोना ने सब कुछ उलट-पुलट कर दिया।
सभी सिनेमा हॉल इस दौरान बंद थे लेकिन इस दौरान ओटीटी पर काफी बढ़िया कंटेंट पेश किया गया जिससे कोरोना काल में सिनेमा हॉल के बंद होने का अफसोस किसी को नहीं हुआ आज हम आपको उन सीरीज के बारे में बताते हैं जिनको ओटीटी पर रिलीज किया गया और उससे उन लोगों को सिनेमा हॉल की याद नहीं आई।
1 पाताल लोक :इस वेब सीरीज में जयदीप अहलावत ,नीरज कबी , अभिषेक बैनर्जी ,स्वास्तिका मुखर्जी ,गुल पनाग और विपिन शर्मा ने काम किया था और यह अमेजॉन प्राइम पर रिलीज की गई थी इसको डायरेक्टर अविनाश अरुण औ रप्रोसित राय ने किया था इस फिल्म की कहानी हाथी राम चौधरी दिल्ली के होटल यमुना पार थाने के इंस्पेक्टर है और हाथीराम इसे दिल्ली का पाताल लोक कहता है इस फिल्म में कई कैरेक्टर है और कई कहानियां लेकिन देखने वालों को यह ना तो कंफ्यूज करते हैं और ना ही किसी स्टोरी का कोई अधूरा लगता है।
2 पंचायत :पंचायत फिल्म में जितेंद्र कुमार यादव और नीना गुप्ता और रघुवीर गुप्ता ने काम किया है और इसे डायरेक्ट दीपक मिश्रा ने किया है इसे अमेजॉन प्राइम पर रिलीज किया गया था यह कहानी अभिषेक त्रिपाठी की है जो 1 ग्राम पंचायत में सचिव के तौर पर नौकरी लगता है जिसकी सैलरी 20000 है उसे रघुवीर गुप्ता जैसे किरदारों से पाला पड़ जाता है और इन्हीं के आसपास कहानी बुनी गई है।
3 आर्या : इस फिल्म में सिकंदर खेर ,सुष्मिता सेन और चंद्रचूड़ सिंह ने काम किया है इसे राम माधवानी ने डायरेक्ट किया है और डिजनी प्लस हॉटस्टार प्लेटफार्म पर इसे रिलीज किया गया है इसकी सबसे खास बात यह है कि करेक्टर काफी छोटे ही क्यों ना हो लेकिन उन्हें काफी अच्छा मौका दिया गया है म तौर पर थ्रिलर कहानियों में एक विलेन होता है. एक हीरो होता है आर्या देखते हुए वह लाइन ब्लर हो जाती है राम मारधानी का डायरेक्शन अच्छा था और लंबे गैप के बाद सुष्मिता सेन काफी अच्छी लगी।
4 असुर : फिल्म में अरशद वारसी ,शारिब हासमी , वरुण सोबती और अनुप्रिया गोयंका ने काम किया उसको आणि सेन ने डायरेक्ट किया यह बूट प्लेटफार्म पर रिलीज की गई थी यह इस साल की सबसे अच्छी वेब सीरीज में से एक है।
5 मिर्जापुर: मिर्जापुर में पंकज त्रिपाठी। देवेंद्र। अली फजल। श्वेता त्रिपाठी। रसिका दुगल और कुलभूषण खरबंदा ने काम किया है और इसे गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई ने डायरेक्ट किया है यह अमेजॉन प्राइम रिलीज की गई थी इसका दूसरा सीजन वहीं से ठीक शुरू होता है जहां पहला सीजन खत्म हुआ था मुन्ना को उसकी गद्दी मिलती है और गुड्डू अपनी पत्नी और पिता का बदला चाहता है इस बार मिर्जापुर की दावेदारी किसकी होगी और कौन करेगा मिर्जापुर राज बस ये ही कहानी है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/38zsU3u
ये है 2020 की सबसे हिट वेब सीरीज जिनकी वजह से लोगो को याद नहीं आये सिनेमा हॉल
Reviewed by N
on
December 27, 2020
Rating:
Reviewed by N
on
December 27, 2020
Rating:






No comments: